सीरम ने तैयार की वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक, कुछ दिनों में मिल जाएगी मंजूरी?
नई दिल्ली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) अब तक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' की करीब 4-5 करोड़ खुराक का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार कहा कि अभी हमें इस टीके के आपात इस्तेमाल के अधिकार की मंजूरी का इंतजार है। सरकार की कुल मांग पर निर्भर करेगा टीके का उत्पादनकंपनी ने कहा कि कोविड-19 के टीके का उत्पादन सरकार की ओर से आने वाली कुल मांग पर निर्भर करेगा। भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन पेश करने की जरूरत के मद्देनजर एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एस्ट्रोजेनका के साथ कोविशील्ड के विनिर्माण के लिए भागीदारी की थी। पुणे की कंपनी ने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) के पास आवेदन किया है। शुरुआत में टीका पेश करने की रफ्तार रहेगी धीमी पूनावाला ने कहा, 'हम पहले ही टीके की 4 से 5 करोड़ खुराक का निर्माण कर चुके हैं। लॉजिस्टिक्स के मुद्दों की वजह से शुरुआत में टीके को पेश करने की रफ्तार धीमी रहेगी। हालांकि, एक बार चीजें व्यवस्थित होने के बाद हम तेजी से टीका उतार सकेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक टीके का मासिक उत्पादन 10 करोड़ खुराक तक करने की है। अगले महीने भारत में मिल सकती है मंजूरी अदार पूनावाला ने बताया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके को ब्रिटेन में जल्द मंजूरी मिल जाएगी। अगले महीने तक भारत में भी टीके को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर उत्पादन भारत को मिलेगा। हालांकि, वैश्विक पहल कोवैक्स के तहत कुछ टीकों को अन्य देशों को भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 6 माह के दौरान टीकों की कुछ कमी हो सकती है, लेकिन अन्य निमिर्ताओं की ओर से आपूर्ति शुरू करने के बाद अगस्त-सितंबर तक चीजें ठीक हो जाएंगी। सोमवार को 4 राज्यों में वैक्सीन के लिए ड्राई रन कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के मद्देनजर 4 राज्यों (असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात) में 28 दिसंबर यानी सोमवार को ड्राई रन आयोजित किया गया। को-विन ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वालों में से चार राज्यों के 125-125 लोगों को सोमवार को एसएमएस भेजा गया और उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए समय और स्थान की सूचना दी गई।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3b0ZIFt
सीरम ने तैयार की वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक, कुछ दिनों में मिल जाएगी मंजूरी?
Reviewed by Fast True News
on
December 28, 2020
Rating:

No comments: