ads

राजस्थान बॉर्डर से हरियाणा में घुसे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस और किसानों में हिंसक झड़प

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और के बीच गुरुवार दोपहर को तनातनी का माहौल देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। किसान आंदोलन में शामिल श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के लगाए गए बेरिकेड्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियों को हरियाणा सीमा में ले गए। इसके बाद हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हुई। मामला बिगड़ता देख हालात को काबू करने के लिये पुलिस ने कर दिया। इस झड़प से पहले किसानों की ओर से आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा था। लेकिन इसी बीच कुछ युवाओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाई और हरियाणा सीमा में जबरन बेरिकेड्स को तोड़कर प्रवेश किया। ऐसा करते हुये दर्जनों ट्रैक्टरों को एक साथ हरियाणा के बॉर्डर में प्रवेश करा दिया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई। ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और माहौल गरमा गया। फिलहाल बातचीत का दौर चल रहा है और किसान नेताओं की ओर से आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस झड़प के चलते कुछ देर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अशांति और अफरा-तफरी फैली रही। हरियाणा पुलिस ने 30-40 किसानों को बेरिकेड्स तोड़ने और राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3rJx7dq
राजस्थान बॉर्डर से हरियाणा में घुसे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस और किसानों में हिंसक झड़प राजस्थान बॉर्डर से हरियाणा में घुसे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस और किसानों में हिंसक झड़प Reviewed by Fast True News on December 31, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.