ads

शिक्षा मंत्री बोले- ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन मोड में होंगे बोर्ड एग्जाम, कल जारी होगा शेड्यूल

नई दिल्ली सीबीएसई के छात्र लंबे समय से बोर्ड परीक्षा () की तारीखों के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। अब छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है। कल यानी कि 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE 10, 12 Board Exams 2021 Datesheet) की घोषणा करेंगे। वहीं उन्होंने उससे पहले एक निजी चैनल से बातचीत में जानकारी दी है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं आयोजित की जाएंगी। दरअसल निजी चैनल से बातचीत में शिक्षामंत्री ने कहा है कि वो कल परीक्षा की पूरी रूपरेखा बताएंगे। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं किस तरह से आयोजित की जाएंगी और परीक्षा की तारीख क्या होगी इसकी घोषणा कल शिक्षामंत्री कर सकते हैं। कल जारी करेंगे डेट शीट शिक्षामंत्री ने कहा कि सामान्य तौर पर परीक्षाएं कराने का विचार कर रहे हैं। शिक्षामंत्री ने इससे पहले कहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले डेट शीट जारी कर दी जाएगी। अभिभावकों को में असमंजस की स्थिति सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अभ‍िभावकों में भी असमंजस की स्‍थ‍िति बनी हुई है। अभ‍िभावकों का कहना है कि जिस तरह से ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई हुई है, उससे बच्‍चों की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं बच्चों की सुरक्षा को लेकरअभिभावक खासा चिंतित हैं क्योंकि कोरोना का खतरा भी अभी तक मंडरा रहा है। कोरोना के नये स्‍ट्रेन ने और भी ज्‍यादा नींद उड़ा दी है। अभ‍िभावकों की मांग है कि उनके बच्‍चों को पहले वैक्‍सीन दी जाए, इसके बाद ही उन्‍हें एग्‍जाम के लिए बुलाया जाए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34UTIKd
शिक्षा मंत्री बोले- ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन मोड में होंगे बोर्ड एग्जाम, कल जारी होगा शेड्यूल शिक्षा मंत्री बोले- ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन मोड में होंगे बोर्ड एग्जाम, कल जारी होगा शेड्यूल Reviewed by Fast True News on December 30, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.