ब्रिटेन आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ी
नई दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर लगी पाबंदी 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। सिविल एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी ने आज एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने साथ ही कहा कि 7 जनवरी के बाद कड़ी पाबंदियों के साथ ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों को अनुमति दी जाएगी। इसके बारे में जल्दी ही डिटेल जानकारी दी जाएगी। नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी। पुरी ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिये भारत और ब्रिटेन के बीच यात्री उड़ानों की आवाजाही पर लगी अस्थायी रोक बढ़ने की आशंका है। कहां-कहां फैला नया वायरस इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा था कि ब्रिटेन से भारत लौटे छह लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में नौ से 22 दिसंबर के बीच आए ऐसे सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों जो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए उनका जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) किया जाएगा जिससे यह समझा जा सकेगा कि वायरस का नया स्वरूप कैसे विकसित हुआ और फैला। ब्रिटेन से वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी के बारे में डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन और अन्य देश पहले ही बता चुके हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2La7Kks
ब्रिटेन आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ी
Reviewed by Fast True News
on
December 29, 2020
Rating:

No comments: