ads

किसान आंदोलन: दिल्‍ली-जयपुर हाइवे पूरी तरह जाम, 5 राज्‍यों के किसानों ने बसाया गांव

तरुण जैन, रेवाड़ी कृषि कानूनों का विरोध निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे को किसानों ने पूरी तरह जाम कर दिया है। पहले यहां किसानों ने एक लेन को ही ब्लॉक किया हुआ था और उसके पास ही अपने टेंट लगा रखे थे, लेकिन शुक्रवार रात से किसानों ने यहां दोनों तरफ का रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इतना ही नहीं अब किसानों नैशनल हाइवे के बीच में टेंट लगा दिए हैं और किसी भी प्रकार के वाहन को यहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो यहां इस समय 5 से 6 हजार किसान जाम लगाकर बैठे हैं। पांच राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक व पंजाब के किसानों की संख्या यहां लगातार बढ़ती जा रही है। टेंट लगाने के बाद हाइवे एक गांव के रूप में नजर आ रहा है। 20 स्थानों पर खाने-पीने के लंगर चल रहे हैं। बॉर्डर के उस पार तैनात राजस्थान पुलिस की किसानों को पूरी शह मिली हुई है और आंदोलन के प्रति नरम रवैया अपनाए हुए है। वहीं, रेवाड़ी पुलिस की ओर से सीमा पर तीन लेयर के सुरक्षा के इंतजामों के कारण इन किसानों का कूच अभी तक सफल नहीं हो पाया है। सत्तारूढ़ एनडीए से इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े हुए आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी राजस्थान बॉर्डर के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने भी दिल्ली कूच का आह्वान किया है। दोनों ओर से हाइवे जाम हो जाने के कारण दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन इस आंदोलन की चपेट में आ गए हैं। इनमें मालवाहक वाहन भी शामिल हैं। इस दौरान एक शव को लेकर राजस्थान के सांगानेर लेकर जा रहा वाहन भी यहां फंस गया। मृतक के परिवारवालों की मनाने पर गांव वाले मानें और शव वाले वाहन को गांव के रास्तों से रवाना किया। सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम को अपने समर्थकों के साथ जयपुर से यहां पहुंचे। वे रेवाड़ी सीमा से 3-4 किलोमीटर दूर किसानों के साथ बैठे हुए हैं। सांसद के आने की खबर सुनते ही रेवाड़ी पुलिस, सीआईएसएफ व आरएएफ भी अलर्ट हो गया। बनीपुर चौक भी ब्लॉकहाइवे पर बने बनीपुर चौक पर भी किसानों ने जयपुर से दिल्ली जाने वाले हाइवे को जाम किया हुआ है और भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशन महलावत के नेतृत्व में धरना देकर बैठे हुए हैं। महलावत ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल कूच करते हुए यहां से गुजरेंगे तो वे भी उनके साथ निकल जाएंगे। धरने पर भजनलाल खटाणा, सुमेर सिंह, जीआर चौकन, महेंद्र सिंह आदि बैठे हुए हैं। और इधर टोल कराया फ्रीनैशनल हाइवे-71 पर गंगायचा टोल को किसानों ने फ्री करा दिया है। उन्होंने टोल टैक्स का विरोध करते हुए वाहनों को बिना टोल दिए रवाना कराया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। किसान नेता समयसिंह व कुलदीप सिंह बूढ़पुर ने कहा कि रविवार तक टोल पर किसी भी वाहन से वसूली नहीं होने दी जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mRb5lm
किसान आंदोलन: दिल्‍ली-जयपुर हाइवे पूरी तरह जाम, 5 राज्‍यों के किसानों ने बसाया गांव किसान आंदोलन: दिल्‍ली-जयपुर हाइवे पूरी तरह जाम, 5 राज्‍यों के किसानों ने बसाया गांव Reviewed by Fast True News on December 27, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.