अब पंजाब ने CBI को दिया जोर का झटका, इन राज्यों में पहले से ही नो एंट्री

चंडीगढ़पंजाब सरकार ने भी राज्य में जांच के लिए सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति रद्द कर दी है। इस तरह कांग्रेस शासित पंजाब भी अब उन गैर बीजेपी शासित राज्यों में शामिल हो गया है जिन्होंने इसी तरह का कदम उठाया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और छत्तीसगढ़ सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति पहले ही वापस ले चुके हैं। पंजाब सरकार ने 8 नवंबर को एक अधिसूचना जारी करके कहा है कि सीबीआई को राज्य में किसी भी मामले की जांच करने के लिए पंजाब सरकार से पहले मंजूरी लेनी होगी। सीबीआई दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत आती है। गृह एवं न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 की धारा छह के तहत दी गई शक्ति का इस्तेमाल करते हुए पंजाब सरकार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेती है। अधिसूचना में कहा गया है कि पहले जारी की गई सभी सामान्य सहमतियों को रद्द करने के मद्देनजर, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना को राज्य में मामलों की जांच के लिए पंजाब सरकार से पूर्व मंजूरी लेने की जरूरत होगी। पंजाब सरकार ने 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी को वापस ले लिया था। इस बाबत 2018 में राज्य विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था। बाद में, सरकार ने इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम को सौंपी थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3lfHGBm
अब पंजाब ने CBI को दिया जोर का झटका, इन राज्यों में पहले से ही नो एंट्री
Reviewed by Fast True News
on
November 10, 2020
Rating:
No comments: