बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, पूजा स्पेशल ट्रेनों का पूरा टाइमटेबल यह है
कोरोना वायरस महामारी के बीच त्योहारों के अवसर पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। हर साल छठ पूजा और दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग बिहार जाने वाली ट्रेनों में सवार होते हैं। भीड़ की संभावना और यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से कुछ ट्रेनों में सिर्फ रिजर्व कोच होंगे जबकि कुछ में जनरल कोच भी उपलब्ध हैं। कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली और मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए कुल 8 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने इनका टाइम टेबल जारी किया है। सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा।
कोरोना वायरस महामारी के बीच त्योहारों के अवसर पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। हर साल छठ पूजा और दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग बिहार जाने वाली ट्रेनों में सवार होते हैं। भीड़ की संभावना और यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से कुछ ट्रेनों में सिर्फ रिजर्व कोच होंगे जबकि कुछ में जनरल कोच भी उपलब्ध हैं। कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली और मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए कुल 8 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने इनका टाइम टेबल जारी किया है। सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा।
दिल्ली से राजगीर के यात्री इस ट्रेन में करें सफर

पहली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली के बीच चलेगी। 21 कोच वाली यह ट्रेन दो चक्कर लगाएगी।
रक्सौल जाने वाले आनंद विहार से पकड़ें ट्रेन

छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल जाने के लिए रेलवे आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें 22 कोच होंगे।
ANVT से ही मिलेगी भागलपुर की ट्रेन

पटना, मोकामा, किऊल, जमालपुर होते हुए भागलपुर जाने के इच्छुक यात्री आनंद विहार से ही ट्रेन पकड़ सकते हैं। इस रेलगाड़ी में 20 डिब्बे होंगे।
सहरसा के लिए भी आनंद विहार से चलेगी गाड़ी

मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए सहरसा जाने के लिए आनंद विहार से ट्रेन चलेगी। इसमें भी 20 डिब्बे होंगे।
नई दिल्ली से बरौनी के लिए भी स्पेशन ट्रेन

नई दिल्ली और बरौनी के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 18 कोच वाली यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए बरौनी तक जाएगी।
जयनगर के लिए आनंद विहार स्टेशन से चलेगी ट्रेन

आनंद विहार से चलने वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी। इसमें 18 कोच होंगे।
ANVT से कटिहार जाएगी 20 कोच वाली ट्रेन

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 20 कोच वाली एक ट्रेन कटिहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पाटिलपुत्र, बरौनी जैसे स्टेशंस पर रुकती हुई जाएगी।
बांदा से पटना के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

अगर आप मुंबई से मध्य प्रदेश या बिहार जाना चाहते हैं तो एक स्पेशल ट्रेन आपके लिए भी है। यह ट्रेन बांद्रा से खंडवा, जबलपुर, मणिकपुर, बक्सर, आरा होते हुए पटना जंक्शन के बीच चलेगी। इसमें कुछ 22 डिब्बे होंगे।
गुजरात से बिहार आने का भी है इंतजाम

गुजरात के पोरबंदर से बिहार आने वालों के लिए भी ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश कवर करते हुए बिहार पहुंचेगी। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3pkQw37

No comments: