ads

अर्नब केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- फैसला करना मेरी जिंदगी है, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अर्नब गोस्वामी मामले में दिन भर चली लंबी सुनवाई के बाद कहा कि मामलों में फैसला करना ‘‘मेरी जिंदगी’’ है और ‘‘मैं इससे प्यार करता हूं।’’ बुधवार को 61 वर्ष के हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे, जिन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जन्मदिन मनाने के लिए यह ‘‘खराब दिन’’ था। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक की तरफ से पेश हुए साल्वे ने सुनवाई के बिल्कुल अंत में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुनवाई में पूरा दिन लग गया। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘नहीं, नहीं। इसे बिताने का वास्तव में यह बेहतर तरीका है। मैं फैसला देने के लिए अदालत में हूं और यह मेरी जिंदगी है और मैं इससे प्यार करता हूं।’’ इस अवसर पर बधाई देने के लिए उन्होंने सभी वकीलों को धन्यवाद दिया। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ नौ नवंबर 2022 को भारत के प्रधान न्यायाधीश बनेंगे और दस नवंबर 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी थीं। पीठ ने बुधवार को गोस्वामी और दो अन्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के 2018 के मामले में अंतरिम जमानत दे दी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f1mNb3
अर्नब केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- फैसला करना मेरी जिंदगी है, जानें पूरा मामला अर्नब केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- फैसला करना मेरी जिंदगी है, जानें पूरा मामला Reviewed by Fast True News on November 11, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.