ads

दिवाली और छठ पर चल रहीं 46 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें किसमें कितनी सीटें खाली

नई दिल्‍ली रेलवे ने त्‍योहारों के मौके पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 23 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व होंगी। यानी यात्री से पहले आरक्षण कराना जरूरी है। रेलवे ने भी यात्रियों से पहले ही रिजर्वेशन करा लेने की अपील की है। बिना रिजर्व टिकट के स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं मिलेगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्‍टेशन परिसर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा हर समय मास्‍क लगाए रखना भी अनिवार्य है। आरोग्‍य सेतु ऐप पर स्‍टेटस ग्रीन होना चाहिए। कोरोना के कोई लक्षण होने पर यात्री नहीं करने दी जाएगी। फिलहाल कई सारी फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्‍ध हैं। दिवाली और छठ पर चलने वाली 23 जोड़ी ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट
  • 04404/04403 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर-फास्ट स्पेशल
  • 04406/04405 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल
  • 04408/04407 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल
  • 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल
  • 04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली Bi-वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04410/04409 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04412/04411 दिल्ली जक्शन-सहरस - दिल्ली जक्सन Bi-वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 02422/02421 जम्मू-अजमेज-जम्मू-जम्मू सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)
  • 02237/02238 वाराणली-जम्मूतवी-वाराणसी सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 04041/04042 दिल्ली जक्शन-देहरादून-दिल्ली जक्शन एक्सप्रेस स्पेशल
  • 02231/02232 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ वीकली सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 02448/02447 हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपर-फास्ट स्पेशल (दैनिक)
  • 04503/04504 कालका-शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)
  • 09717/09718 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में तीन दिन)
  • 04887/04888 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस (दैनिक)
  • 04519/04520 दिल्ली जक्शन-भठिंडा-दिल्ली जक्शन स्पेशल (दैनिक)
  • 02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली जक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल (दैनिक)
  • 09611/09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल
  • 09613/09614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)
  • 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (वीकली)
  • 02530/02529 लखनऊ-पाटलीपुत्रा-लखनऊ सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में पांच दिन)
  • 02165/02166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)
प्रमुख स्‍पेशल ट्रेनों में सीटों का हाल
ट्रेन नंबर उपलब्‍धता (तारीख)
04404 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 नवंबर
04403 7, 10, 14, 21, 24 और 28 नवंबर
02529 सभी दिन के लिए फिलहाल सीटें उपलब्‍ध हैं
02530 सभी दिन के लिए फिलहाल सीटें उपलब्‍ध हैं
02191 नवंबर में तीनों फेरों (11, 18 और 25) को सीटें खाली हैं
02192 नवंबर में तीनों फेरों (12, 19 और 26) को सीटें खाली हैं
04887 सीटें उपलब्‍ध हैं
04888 सीटें उपलब्‍ध हैं
02231 नवंबर में हर गाड़ी में फिलहाल सीटें खाली हैं
02232 नवंबर में हर गाड़ी में फिलहाल सीटें खाली हैं
04412 8, 11, 15, 18, 22, 25 और 29 नवंबर को सीटें उपलब्‍ध
04411 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 नवंबर को सीटें उपलब्‍ध
04407 8, 11, 15, 18, 22, 25 और 29 नवंबर को सीटें उपलब्‍ध
04408 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 नवंबर को सीटें उपलब्‍ध


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38azFtS
दिवाली और छठ पर चल रहीं 46 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें किसमें कितनी सीटें खाली दिवाली और छठ पर चल रहीं 46 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें किसमें कितनी सीटें खाली Reviewed by Fast True News on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.