ads

सोनीपत: 3 दिनों में 24 मौतें, 12 घंटे में में 7 ने तोड़ा दम, नकली शराब तो वजह नहीं?

सोनीपत हरियाणा के सोनीपत शहर में अलग-अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों में करीब 24 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि हम चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इन इलाकों में हुई मौत डीएसपी ने बताया कि हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं। परिवार के सदस्य मौत और उसके संभावित कारण के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मौतें मयूह विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में हुई हैं। यहां से शराब न खरीदने की हिदायत पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 12 घंटे में ही सिर्फ 7 लोगों की मौतें हुई हैं। 12 घंटे में जिन सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनमें से एक सीआरपीएफ का रिटायर जवान भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को शुगर मिल और गोहाना पेट्रोल पंप के सामने शराब की दुकान से खरीदी गई शराब न पीने को कहा गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mUD4kM
सोनीपत: 3 दिनों में 24 मौतें, 12 घंटे में में 7 ने तोड़ा दम, नकली शराब तो वजह नहीं? सोनीपत: 3 दिनों में 24 मौतें, 12 घंटे में में 7 ने तोड़ा दम, नकली शराब तो वजह नहीं? Reviewed by Fast True News on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.