ads

प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस पर 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में 'गलती' पर खेद जताया

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के वकील और ऐक्टिविस्ट ने सीजेआई एस. ए. बोबड़ की आलोचना करने वाले 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में ‘गलती’ पर खेद जताया है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से सीजेआई को विशेष हेलिकॉप्टर मुहैया कराए जाने की आलोचना की थी। भूषण ने कहा था कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के दौरान सीजेआई ने विशेष हेलिकॉप्टर सेवा ली, वह भी ऐसे वक्त में जब दल बदल करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों की अयोग्यता का मुकदमा उनके समक्ष लंबित है। मध्यप्रदेश सरकार का टिके रहना इस मुकदमे पर निर्भर है।' हालांकि भूषण ने अपने इस ट्वीट पर चार नवंबर को खेद जताया। उन्होंने ट्वीट किया है, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़ कर शिवराज (सिंह चौहान) सरकार में मंत्री बनने वाले कांग्रेस विधायकों की सीटों पर कल मतदान हुआ। शिवराज सरकार का टिके रहना इन विधायकों के पुन:निर्वाचन पर निर्भर है, उनके मंत्री पद को चुनौती देने वाली प्रधान न्यायाधीश की अदालत में लंबित याचिका के फैसले पर नहीं। मैं नीचे के ट्वीट में अपनी गलती पर खेद प्रकट करता हूं।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3oZVFxH
प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस पर 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में 'गलती' पर खेद जताया प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस पर 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में 'गलती' पर खेद जताया Reviewed by Fast True News on November 06, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.