ads

पूरे देश में दशहरा की धूम, कहीं शस्त्र पूजा तो कहीं वर्चुअल हो रहा रावन दहन

हर साल की तरह सर संघ संचालकमोहन भागवत ने नागपुर हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजा हुई उसके बाद उन्होंने भाषण भी दिया। दिल्ली के झंडेवालन में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के साथ दशहरा मना रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना सुकमा वॉर मेमोरियल पर पहुंचे।

पूरे देश में दशहरा के पर्व मनाया जा रहा है। भारत में अलग अलग कोने में अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं पर देवी पांडाल पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो कहीं पर रावन को वर्चुअल ही फूंका जा रहा है। बुराइयों पर अच्छाई की जीत वाले इस पर्व में लोग रंगे हुए हैं।


Dussehra 2020: पूरे देश में दशहरा की धूम, कहीं शस्त्र पूजा तो कहीं वर्चुअल हो रहा रावन दहन

हर साल की तरह सर संघ संचालकमोहन भागवत ने नागपुर हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजा हुई उसके बाद उन्होंने भाषण भी दिया। दिल्ली के झंडेवालन में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के साथ दशहरा मना रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना सुकमा वॉर मेमोरियल पर पहुंचे।



मन की बात में Vocal For Local
मन की बात में Vocal For Local

पीएम मोदी ने मन की बात में दशहरा की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि वोकल फॉर लोकल के लिए हमें जागरुक रहना है। सारा देश जवानों के साथ है। सैनिकों के लिए एक दिया घर में जलाएं। भारत के कई खेलों का विकास असाधारण विकास हुआ है। खादी लंबे समय से सादगी की पहचान रही है।



जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना सुकमा वॉर मेमोरियल पर पहुंचे और वहां 'शस्त्र पूजा' की। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा, 'भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो। शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे' उधर, अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बनाए गए एक एक्सल रोड का ई-उद्घाटन किया।



RSS हेडक्वार्टर में दशहरा
RSS हेडक्वार्टर में दशहरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (

RSS

) प्रमुख

मोहन भागवत

ने विजयादशमी के अवसर पर अपने संबोधन में समसामयिक मुद्दों का जिक्र किया। नागपुर मुख्यालय के महर्षि व्यास ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस के अवसर पर संघ प्रमुख ने देश के पीएम

नरेंद्र मोदी

को कोरोना संक्रमण, चीन के साथ विवाद, किसान संबंधी नीति, CAA जैसे अहम मसलों को लेकर संदेश दिया।



दिल्ली झंडेवालान माता के मंदिर में उमड़े श्रृद्धालु
दिल्ली झंडेवालान माता के मंदिर में उमड़े श्रृद्धालु

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाकर लोगों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।



मां की भव्य झांकी
मां की भव्य झांकी

नवरात्रि के नौ दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। आज नवरात्रि का आखिरी दिन है और इस मौके पर देवी पंडालों का खास तरह से सजाया गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं, जो लोग मास्क लगाकर नहीं आया उसको दर्शन के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।



देशभर में दशहरा की धूम
देशभर में दशहरा की धूम

साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण सब कुछ थम सा गया था। कई त्योहार इसकी चपेट में आ गए। हिंदुस्तान में हर एक त्योहार एक महोत्सव की तरह मनाया जाता है लेकिन इस साल कई त्योहार मायूसी से ही गुजर गए। अब जब सबकुछ पहले की तरह करने की कोशिश की जा रही है। आज दशहरा मनाया जा रहा है। पूरे देश में इस मौके पर खुशी और उल्लास देखा जा रहा है।



एक्सपायर्ड दवाओं से बनाई मां दुर्गा की प्रतिमा
एक्सपायर्ड दवाओं से बनाई मां दुर्गा की प्रतिमा

असम के धुबरी से एक कलाकार संजीब बसाक ने एक्सपायर्ड दवाओं का इस्तेमाल कर देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई है उन्होंने कहा, 'इस साल भी मैंने एक अनूठी मूर्ति बनाने की कोशिश की है। चूंकि हर कोई COVID-19 उपचार के बारे में सोच रहा है, इसलिए मैंने दवाओं का उपयोग करके मूर्ति बनाने का फैसला किया।'



दशहरा में RSS चीफ मोहन भागवत का संबोधन
दशहरा में RSS चीफ मोहन भागवत का संबोधन

मोहन भागवत ने सेना के पराक्रम पर बोलते हुए कहा कि हमारी सेना की अटूट देशभक्ति और अदम्य वीरता, हमारे शासनकर्ताओं का स्वाभिमानी रवैया तथा हम सब भारत के लोगों के दुर्दम्य नीति-धैर्य का परिचय चीन को पहली बार मिला है। इस बार भारत ने उसको जो प्रतिक्रिया दी, उसके कारण वह सहम गया। उसको धक्का मिला क्योंकि भारत तन कर खड़ा हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके बाद हम लापरवाह हो जाएं। ऐसे खतरों पर नजर बनाए रखनी होगी।



सेफ दशहरा, हैप्पी दशहरा
सेफ दशहरा, हैप्पी दशहरा

दिल्ली में लोगों ने नए तरीके से रावण दहन का प्रबंध किया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसके लिए सामाजिक तौर पर भी जिम्मेदारी बनती है इसके लिए लोगो ने गुब्बारे में दिया रखकर हवा में उड़ाने का फैसला किया है। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और खुशी का एहसास भी होगा।



राजधानी में सांस लेना हुआ दूभर
राजधानी में सांस लेना हुआ दूभर

सर्दी बढ़ने और पराली जलाने के कारण दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Pollution) की हवा में घुला 'ज़हर' दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह भी स्मॉग छाया रहा। दिल्ली (AQI Level) के कुछ इलाकों में तो प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। आज सुबह AQI बवाना में 422, मुंडका में 423, वजीरपुर में 409 और जहांगीर पुरी में 416 पहुंच गया।



हमारी अपील, खुशियां खूब मनाएं, मगर कोरोना से बचकर
हमारी अपील, खुशियां खूब मनाएं, मगर कोरोना से बचकर

देशभर में अब जाकर कोरोना का प्रकोप कुछ थमा है मगर याद रहे कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ। कोरोना के केस अभी हर प्रदेश से आ रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 4 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। नवभारत टाइम्स परिवार आपको दशहरा की ढेर मुबारकबाद देते हुए आपसे अपील करता है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें। त्योहारों की खुशियों में कोरोना की एंट्री न होने दे।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3omhQxv
पूरे देश में दशहरा की धूम, कहीं शस्त्र पूजा तो कहीं वर्चुअल हो रहा रावन दहन पूरे देश में दशहरा की धूम, कहीं शस्त्र पूजा तो कहीं वर्चुअल हो रहा रावन दहन Reviewed by Fast True News on October 25, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.