ads

विकास में आगे लेकिन शिक्षा में पीछे हैं ये राज्‍य, जानिए कहां के लोग हैं ज्‍यादा पढ़ाकू

नई दिल्‍ली अगर आपसे पूछा जाए कि असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्‍तराखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में से किस राज्‍य की साक्षरता दर अधिक है, तो क्‍या जवाब देंगे? अगर आपने किसी दक्षिणी राज्‍य का नाम लिया तो आप गलत साबित होंगे और वह भी बड़े अंतर से। नैशनल स्‍टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की शिक्षा पर एक रिपोर्ट आई है। इसके आंकड़े देखकर लगता है कि कम से कम साक्षरता के लिहाज से, 'विकसित राज्‍यों' की स्थिति उतनी अच्‍छी नहीं है। सच ये है कि आंध्र प्रदेश की साक्षरता दर 66.4% है जो कि भारत के सभी राज्‍यों में सबसे कम है। बिहार में 70.9% आबादी साक्षर है जबकि तेलंगाना में 72.8%। इन तीनों राज्‍यों की साक्षरता, राष्‍ट्रीय साक्षरता दर के औसत 77.7% से कम है। ऊपर के छह राज्‍यों में से असम और उत्‍तराखंड के आंकड़े बड़े-बड़े राज्‍यों को शर्मिंदा कर सकते हैं। कर्नाटक में जहां 72.2% लोग साक्षर हैं तो असम में उससे कहीं ज्‍यादा 85.9% आबादी पढ़ी-लिखी है। उत्‍तराखंड की साक्षरता दर 87.6% है जो बड़े राज्‍यों में केवल केरल और दिल्‍ली से कम है। केरल बाकी राज्‍यों से मीलों आगेNSO का यह डेटा 2017-18 का है और 7 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के बीच का है। केरल देश का सबसे साक्षर राज्‍य बना हुआ है, वहां की 96.2% आबादी साक्षर है। बड़ी बात ये है कि पुरुषों और महिलाओं के बीच साक्षरता का अंतर सिर्फ 2.2 पर्सेंटेज पॉइंट्स का है। जबकि नैशनल लेवल पर यह गैप 14.4 पर्सेंटेज पॉइंट्स का है। भारत में 84.7% पुरुष पढ़े-लिखे हैं जबकि सिर्फ 70.3% महिलाएं ही साक्षर हैं। पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता में बड़ा गैपआमतौर पर ऐसा होता है कि जिन राज्‍यों में साक्षरता दर कम होती है, वहां पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता में भारी अंतर होता है। हालांकि यह पूरा सच नहीं है। उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश में पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता में केवल 13.9 पर्सेंटेज पॉइंट का अंतर है। इसके मुकाबले राजस्‍थान (23.2), बिहार (19.2) और उत्‍तर प्रदेश (18.4) में कुल साक्षरता दर अधिक है लेकिन पुरुषों और महिलाओं में अंतर 15 पर्सेंटेज पॉइंटस से ज्‍यादा है। पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता में बड़ा अंतरशहरी और ग्रामीण इलाकों में साक्षरता के आंकड़े भी कमोबेश वैसे ही है। केरल में इन दोनों इलाकों के बीच महज 1.9 पर्सेंटेज पॉइंट्स का अंतर है। वहीं तेलंगाना की शहरी आबादी की साक्षरता ग्रामीण इलाकों के मुकाबले 23.4 पर्सेंटेज पॉइंट्स ज्‍यादा है। आंध्र प्रदेश में यह अंतर 19.2 पर्सेंटेज पॉइंट्स का है। लिंग और शहरी-ग्रामीण के आंकड़ों को मिला दें तो बड़ी चिंताजनक तस्‍वीर उभरती है। शहरी पुरुष साक्षरता और ग्रामीण महिला साक्षरता में 27.2 पर्सेंटेज पॉइंट्स का भारी अंतर है। राज्‍यों में यह आंकड़े और बुरे हैं। राजस्‍थान में यह अंतर 38.5 पर्सेंटेज पॉइंट्स (91.1 बनाम 52.5%) का है जबकि तेलंगाना में 38 पर्सेंटेज पॉइंट्स (91.7 बनाम 53.7%) का। देश में केवल चार राज्‍य ऐसे हैं जहां शहरों में पुरुषों की साक्षरता 90 प्रतिशत से कम है। 85% से कम साक्षरता तो किसी राज्‍य में नहीं है। इसके उलट, 80% से ज्‍यादा साक्षर महिलाएं केवल केरल हैं। देश में 22 बड़े राज्‍यों में से 13 में महिलाओं की साक्षरता 70 प्रतिशत से कम है। इनमें से चार में तो यह 60% से भी कम है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33jlG0X
विकास में आगे लेकिन शिक्षा में पीछे हैं ये राज्‍य, जानिए कहां के लोग हैं ज्‍यादा पढ़ाकू विकास में आगे लेकिन शिक्षा में पीछे हैं ये राज्‍य, जानिए कहां के लोग हैं ज्‍यादा पढ़ाकू Reviewed by Fast True News on September 06, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.