ads

ध्यान दीजिए, अनलॉक होने के बाद दिल्ली मेट्रो में चढ़ेंगे, तो ये चीजें बदली हुई होंगी

DMRC के अधिकारियों ने कहा कि अगर अनलॉक 4 में दिल्ली मेट्रो को चलाने की अनुमति मिलती है तो उन्हें मेट्रो नेटवर्क को सैनिटाइज करने के लिए महज दो दिन की जरूरत होगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो कोरोना महामारी (Corona in India) के कारण पिछले 5 महीने से बंद पड़ी हुई है। मेट्रो परिचालन ठप होने के कारण अगस्त में मेट्रो कर्मचारियों की सैलरी काटने का भी आदेश जारी हुआ है।

अनलॉक 4 (Unlock-4 Latest News) में दिल्ली मेट्रो को शुरू करने की तैयारियां जोरो पर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) चौथे और अंतिम अनलॉक में मेट्रो को चलाने की पूरी तैयारी कर रही है। अगर अनलॉक 4 में दिल्ली में मेट्रो चलाने की अनुमति मिलती है तो DMRC तमाम सावधानियों के साथ अपनी सेवा शुरू कर सकती है।


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में कोरोना से क्या-क्या बदल जाएगा

DMRC के अधिकारियों ने कहा कि अगर अनलॉक 4 में दिल्ली मेट्रो को चलाने की अनुमति मिलती है तो उन्हें मेट्रो नेटवर्क को सैनिटाइज करने के लिए महज दो दिन की जरूरत होगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो कोरोना महामारी (Corona in India) के कारण पिछले 5 महीने से बंद पड़ी हुई है। मेट्रो परिचालन ठप होने के कारण अगस्त में मेट्रो कर्मचारियों की सैलरी काटने का भी आदेश जारी हुआ है।



कोरोना काल में चली मेट्रो तो बहुत कुछ बदल जाएगा
कोरोना काल में चली मेट्रो तो बहुत कुछ बदल जाएगा

1- सामान्य दिनों में 6 कोच वाली मेट्रो में 1,800-2,000 यात्री यात्रा करते थे लेकिन कोरोना काल में उनकी संख्या घटकर 300 यात्री ही रह जाएगी।

2-सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही चलेगी मेट्रो

3-मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के रुकने की टाइमिंग 10-20 सेकेंड से बढ़ाकर 20-40 सेकेंड किया जा सकता है। इससे ज्यादा भीड़भाड़ से बचा जा सकता है।



तापमान, एलिवेटर्स मेट्रो के लिए बड़ी तैयारी
तापमान, एलिवेटर्स मेट्रो के लिए बड़ी तैयारी

1-एलिवेटर्स के अंदर अधिकतम 3 यात्रियों का आने की इजाजत। एस्क्लेटर्स की एक सीढ़ी के बाद दूसरी सीढ़ी खाली रहेगी।

2-मेट्रो कोच के अंदर 26 डिग्री तापमान को बनाया रखा जाएगा।

3- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेट्रो कोच के अंदर 50 हजार स्टीकर्स चिपकाए जाएंगे।



सोशल डिस्टेंसिंग का यूं रखा जाएगा ख्याल
सोशल डिस्टेंसिंग का यूं रखा जाएगा ख्याल

1-मेट्रो स्टेशन में जाने के लिए यात्रियों के बीच सोशिल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा बड़ा ख्याल।

2-लाइन, स्टेशन और कोच के अंदर एक यात्री से दूसरे यात्री के बीच 1 मीटर की दूरी का ख्याल रखा जाएगा।

3-हर कोच में 50 यात्रियों को चढ़ने की इजाजत होगी।



सैनिटाइजेशन के लिए बड़ी तैयारी
सैनिटाइजेशन के लिए बड़ी तैयारी

1-8 हजार हाउसकीपिंग स्टाफ लगातार अंतराल के बाद कॉमन सर्फेस को सैनिटाइज करेंगे।

2-कर्मचारियों और यात्रियों के लिए हर रोज करीब तीन हजार लीटर हैंड सैनेटाइजर्स की जरूरत होगी।



पहले किसे मिलेगी यात्रा की इजाजत?
पहले किसे मिलेगी यात्रा की इजाजत?

1- केवल सरकारी कर्मचारी और जरूरी सेवाओं के लोगों को शुरू में मिलेगी इजाजात।

2-फेस मास्क और आरोग्य सेतु ऐप फोन में जरूरी होगा।

3-CISF और DMRC संयुक्त रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करेगा।



और कैसी होगी तैयारी
और कैसी होगी तैयारी

1-सिम्पटोमेटिक यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी और उन्हें हेल्थ सेंटर भेज दिया जाएगा।

2-अगर कोई यात्री कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे पीपीई किट पहनाकर हेल्थ सेंटर भेजा जाएगा।

3- एंट्री और एग्जिट पाइंट पर सीमित प्रवेश होगा। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन होगी।



सीआईएसएफ यूं करेगी जांच
सीआईएसएफ यूं करेगी जांच

1-CISF जवान बिना किसी संपर्क के जांच करेंगे और जांच के दौरान दूरी का ख्याल रखेंगे।

2- ग्लव्स, फेस शील्ड और मास्क का इस्तेमाल करेंगे ताकि जवान सीधे यात्रियों के संपर्क में ना सके।

3-स्टेशन पर यात्रियों की संख्या सीसीटीवी के जरिए नियंत्रित की जाएगी।



मेट्रो के अंदर ऐसी होगी बैठने की व्यवस्था
मेट्रो के अंदर ऐसी होगी बैठने की व्यवस्था

1- हर दूसरी सीट खाली रखी जाएगी। खड़े यात्री को एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी।

2-फ्लोर पर सोशिल डिस्टेंसिंग के लिए मार्क बने रहेंगे ताकि यात्रियों को सुविधा हो।

3-यात्रा के लिए टोकन नहीं मिलेगा और केवल स्मार्टकार्ड के जरिए कैशलेश यात्रा की इजाजत होगी।



कितने देर में चलेगी मेट्रो
कितने देर में चलेगी मेट्रो

1- मांग के अनुसार ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी होगी।

2-ज्यादा भीड़ वाले स्टेशन पर ट्रेन को नहीं भी रोका जा सकता है।

3-मेट्रो कोच के अंदर वैटिलेंशन की पूरी व्यवस्था होगी।



दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा में चलेगी मेट्रो?
दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा में चलेगी मेट्रो?

1-यह उत्तर प्रदेश और हरियाणा के नियमों के तहत होगा। क्योंकि यूपी में वीकेंड Lockdown होता है।

2-कंटेनमेंट जोन स्थित या उसके पास स्थित मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे और वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

3-टर्मिनल स्टेशन पर ट्रेन को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा और वहां मेट्रो के दरवाजे खुले रहेंगे ताकि ताजी हवा आ सके।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jjEKlJ
ध्यान दीजिए, अनलॉक होने के बाद दिल्ली मेट्रो में चढ़ेंगे, तो ये चीजें बदली हुई होंगी ध्यान दीजिए, अनलॉक होने के बाद दिल्ली मेट्रो में चढ़ेंगे, तो ये चीजें बदली हुई होंगी Reviewed by Fast True News on August 26, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.