फेसबुक-बीजेपी गठजोड़: कांग्रेस ने जकरबर्ग से फिर पूछा- बताइए, क्या कर रहे?

नई दिल्ली फेसबुक और बीजेपी में 'सांठ-गांठ' का आरोप लगाने वाली एक रिपोर्ट को कांग्रेस ने बेहद गंभीरता से लिया है। पहले द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और अब TIME मैगजीन में छपे लेखों में कंपनी पर बीजेपी को फेवर करने का आरोप है। शनिवार को कांग्रेस ने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग को फिर चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस जानना चाहती है कि फेसबुक इन खुलासों पर क्या ऐक्शन ले रही है। पिछले 14 दिन में कांग्रेस की फेसबुक का यह दूसरी चिट्ठी है। फेसबुक के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस?कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि वॉट्सऐप (फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप) ने खुद को हेट स्पीच का माध्यम बनने दिया। पार्टी ने जकरबर्ग से कहा है कि वॉट्सऐप से भारत का सामाजिक ताना-बाना नष्ट हो गया है। वेणुगोपाल ने चिट्ठी में लिखा है, "हम आपसे जानना चाहते हैं कि इन मामलों की जांच के लिए आपकी कंपनी क्या कदम उठा रही है... हम विधायी और न्यायिक विकल्पों को भी आजमाएंगे ताकि कोई विदेशी कंपनी हमारे देश में निजी लाभ के लिए सामाजिक वैमनस्य न फैलाती रह सके।" वॉट्सऐप को लाइसेंस से पहले आश्वासन दे केंद्रशनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर 'लोकतंत्र के बजाय तानाशाही को बढ़ावा' देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समाज में नफरत फैलाई। कांग्रेस ने कहा कि दो अमेरिकी प्रकाशनों ने खुलासा किया है कि फेसबुक ने जनता को बरगलाने में बीजेपी की मदद की। पार्टी ने आरोप लगाया कि 'सरकारी अप्रूवल के लिए वॉट्सऐप ने खुद को बीजेपी के हाथों कंट्रोल होना स्वीकार कर लिया।' कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि "वॉट्सऐप पे को लाइसेंस देने से पहले ये 40 करोड़ उपभोक्ताओं को ये आश्वासन दें कि उनका डेटा सुरक्षित है या नहीं। फेसबुक इंडिया की गतिविधियों को लेकर आला अधिकारियों के साथ जो जांच बैठाई गयी है, उसे सार्वजनिक किया जाए।" खेड़ा ने आरोप लगाया कि "वो दो तीन सालों से प्रयास कर रहे हैं कि वॉट्सऐप पे' नाम का एक काम शुरु करें जो पेमेंट का एक साधन बन जाए। इसका लाइसेंस देने का काम सरकार हो होता है और उस पर वॉट्सऐपसरकार को खुश करने के लिए सब कुछ करेगा ताकि वो लाइसेंस उनको मिल जाए।" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी TIME की रिपोर्ट ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3juE9y2
फेसबुक-बीजेपी गठजोड़: कांग्रेस ने जकरबर्ग से फिर पूछा- बताइए, क्या कर रहे?
Reviewed by Fast True News
on
August 29, 2020
Rating:
No comments: