'चिट्ठीबाज' नेताओं पर गाज, जितिन प्रसाद और राज बब्बर कांग्रेस पैनल से बाहर

लखनऊ यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए रविवार को ने चार कोर कमेटियों की घोषणा की। इसमें पूर्व सांसद और यूपी कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष को शामिल नहीं किया गया है। दोनों नेता उन 23 वरिष्ठ कांग्रेसियों में शामिल थे जिन्होंने नेतृत्व के मुद्दे पर पिछले दिनों पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसके अलावा पूर्व सांसद आरपीएन सिंह भी राज्य के प्रमुख नेताओं में से हैं, जो इन समितियों में शामिल नहीं हो सके।। पूर्व सांसद आरपीएन सिंह वर्तमान में उड़ीसा के एआईसीसी प्रभारी हैं। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यूपी के लिए घोषणा पत्र समिति, आउटरीच समिति, सदस्यता समिति और कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के नाम जारी किए। इन समितियों में कुल 27 वरिष्ठ कांग्रेस सदस्यों को शामिल किया गया है। हालांकि, पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज बब्बर और जितिन प्रसाद को भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी। मैंने यूपी छोड़ दिया है: राज बब्बर कांग्रेस की ओर से घोषित समितियों में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है, मसलन सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राशिद अल्वी, नूर बानो, अनुग्रह नारायण। लेकिन जितिन प्रसाद और राज बब्बर का नाम नहीं है। इस पर राजब्बर ने कहा कि उपयुक्त लोगों को सही कामों के लिए चुना गया है। मुझे यकीन है कि वे अच्छा काम करेंगे। जहां तक मेरा सवाल है तो मैंने यूपी छोड़ दिया है। उधर, जितिन प्रसाद ने टीओआई के कॉल का जवाब नहीं दिया। कांग्रेस की नई समितियों में ये हैं सदस्य घोषणापत्र समिति – सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे। विस्तार समिति – प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, बाल कुमार पटेल। सभी प्रदेश उपाध्यक्ष भी इसके सदस्य होंगे। सदस्यता समिति – अनुग्रह नारायण सिंह, अजय कपूर, बृजलाल खाबरी, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, अजय राय। कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति – नूर बानो, हरेंदर मलिक, प्रवीन ऐरॅन, जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण चौहान, नसीब पठान, बंसी पहाड़िया, राम जियावन, प्रीता हरित। प्रशिक्षण और काडर डिवेलपमेंट समिति – डॉ. निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डॉली शर्मा, केशव चंद्र यादव। पंचायत इलेक्शन कमिटी – राजेश मिश्र, जफर अली नकवी, राजाराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्तर, अजय पाल सिंह। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी सदस्य होंगे। मीडिया और संचार सलाहकार समिति – राशिद अल्वी, ललितेशपति त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र राजपूत, ओंकार सिंह, विरेंद्र मदान। कम्युनिकेश डिपार्टमेंट के चेयरमैन इसके पदेन सदस्य होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZdA89v
'चिट्ठीबाज' नेताओं पर गाज, जितिन प्रसाद और राज बब्बर कांग्रेस पैनल से बाहर
Reviewed by Fast True News
on
September 06, 2020
Rating:
No comments: