अनलॉक 4.0: नोएडा से जाना है दिल्ली? आ गई है पास से जुड़ी यह गुड न्यूज

शिखा सलारिया, नोएडा यूपी के नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों को अब बॉर्डर पर पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी। पिछले तीन महीनों से इस नियम की वजह से उन लोगों को बड़ी तकलीफ हो रही थी जिन्हें रोज दिल्ली आना-जाना होता था। अब यूपी के शहरों से दिल्ली जाने के लिए आपके आरोग्य सेतु ऐप का ग्रीन स्टेटस होना काफी है। यह कदम यूपी सरकार के उस आदेश के बाद उठाया गया जिसमें लोगों ओर सामान के आवाजाही पर सभी प्रतिबंधों को उठा लेने की बात कही गई है। इसी तरह का आदेश कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने जारी किया था। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यूपी में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान आने-जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस जरूरी नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी इस बात की पुष्टि की कि जो भी यूपी की सीमा में प्रवेश करना चाहता है उसे आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस दिखाना होगा। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद नोटिफिकेशन जारी किया है। हम केवल उसका अनुपालन कर रहे हैं। सीमा के आरपार वीकेंड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सप्ताह के बाकी दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, आरोग्य सेतु ऐप वगैरह लागू रहेंगे।' अब ट्रैवेल परिमट की जरूरत नहीं डीएम ने बताया कि नोएडा में ऐंट्री के लिए ट्रैवेल परमिट की अनिवार्यता कुछ दिनों पहले ही समाप्त कर दी गई थी। अब प्रशासन ऐसे परमिट जारी भी नहीं कर रहा है। नियमों में इस ढील के बाद इसका असर देखने को मिला। कुछ सप्ताह पहले तक बॉर्डर चेकपोस्ट पर 10 से 12 पुलिसवाले खड़े रहते थे, अब केवल दो-चार पुलिसकर्मी दिखते हैं। बैरिकेड लगे हैं लेकिन किसी से पास नहीं मांगा जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hy8PxH
अनलॉक 4.0: नोएडा से जाना है दिल्ली? आ गई है पास से जुड़ी यह गुड न्यूज
Reviewed by Fast True News
on
August 26, 2020
Rating:
No comments: