पुलवामा में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकी, एक जवान भी शहीद

पुलवामासुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार देर रात से पुलवामा के जदुरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। अब तक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने आतंकियों की मौत की पुष्टि की है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा- पुलवामा के जदुरा इलाके में एनकाउंटर शुरू हुआ। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले पुलिस कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, शुक्रवार को एक मुठभेड़ में शोपियां जिले के किलौरा इलाके में चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई थी। मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू-कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था। सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ErFtmp
पुलवामा में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकी, एक जवान भी शहीद
Reviewed by Fast True News
on
August 29, 2020
Rating:
No comments: