14 हजार फीट पर पैगोंग शो झील में ITBP जवानों का आजादी का जश्न, तस्वीरें

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान लद्दाख में 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरीके से फॉरमेशन बनाकर तिरंगे को अपनी सलामी दी।
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान लद्दाख में ही 14,000 फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग शो झील के किनारे स्वतंत्रता दिवस का खास जश्न मनाते नजर आए। कभी झील के पास तो कभी झील में खड़े होकर उन्होंने तिरंगे को अपनी सलामी दी।
पिछले कुछ समय भारत और चीन के साथ रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। कई दौर की बैठक के बाद भी दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद का हल नहीं निकल पाया है। बावजूद इसके बॉर्डर पर तैनात जवानों के जोश में कोई कमी देखने को मिल रही। ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans celebrate #IndependenceDay at an altitude of 17,000 feet in Ladakh. (Sourc… https://t.co/GzOIkA6Z5F
— ANI (@ANI) 1597458948000
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans celebrate #IndependenceDay at an altitude of 17,000 feet in Ladakh. (Sourc… https://t.co/Jfx2b7Kj1w
— ANI (@ANI) 1597458821000
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CuphzN
No comments: