LoC पर घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के जांबाजों ने आतंकवादी घुसपैठ को नाकाम करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। वहीं एनकाउंटर में एक आतंकवादी घायल हो गया। भारतीय सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना के साथ एनकाउंटर में दो दहशतगर्द मारे गए। वहीं जवानों की गोली लगने के बाद एक आतंकवादी घायल हो गया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक साल पूरे होने के मौके पर पाकिस्तान की ओर आतंकवादी गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि, भारतीय सेना भी इस मद्देनजर काफी सतर्क है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jPaxfD
LoC पर घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर
Reviewed by Fast True News
on
July 28, 2020
Rating:

No comments: