गोंडा: कानपुर से सबक, पुलिस ने छुड़ाया बच्चा
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। किडनैपिंग केस के बारे में एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि किस तरह टीम ने काम किया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एडीजी ने बताया कि अपरहणकर्ता बच्चे को कहीं और ले जाने की फिराक में थे, उसी दौरान मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले कानपुर के विकास दुबे एनकाउंटर मामले में पुलिस पर सवाल उठे थे। 17 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा आजाद कारोबारी के बच्चे को छुड़ाने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ का ऑपेरशन तकरीबन 17 घंटे तक चला। कारोबारी के 8 वर्षीय बेटे को एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने उसके परिवार को सौंपा। उन्होंने बताया कि शाहपुर के रहने वाले सूरज पाण्डेय, उसकी पत्नी छवि पाण्डेय, सूरज का भाई राज पाण्डेय किडनैपिंग में शामिल थे। उनके साथ ही दीपू कश्यप और उमेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के साथ देर रात पारा इलाके के पास गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों उमेश और दीपू को गोली भी लगी। देर रात बच्चे को लेकर निकले एडीजी ने बताया कि बच्चे के किडनैपिंग के बाद आरोपी उसे गोंडा के बाहर ले जाने की फिराक में थे। किडनैपिंग का तुंरत पता चलते ही गोंडा का बॉर्डर सील कर दिया गया। आसपास इलाकों से लेकर यूपी के बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी किया गया। किडनैपर्स ने बच्चे को गोंडा में ही कुछ घंटों तक रखा। जब उन्हें लगा कि वे यहां पकड़े जा सकते हैं तो वे रात में बच्चे को यहां से लेकर निकलने लगे। तलाशी में रोकी कार तो पुलिस पर की फायरिंग पुलिस को किसी ने मुखबरी की कि बच्चा गोंडा के बाहर ले जाया जा रहा है। रात में ही अलर्ट जारी हो गया। तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। इसी दौरान एक आल्टो कार को रोका गया। उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। वे भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से हुई बरामदगी बच्चे को कार के अंदर से बरामद कर लिया गया। एडीजी ने बताया कि आरोपियों के पास से आल्टो कार, एक 32 बोर की पिस्तौल, दो 315 बोर के तमंचे भी बरामद हुए हैं। अपहरणकर्ताओं में तीन एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी आरोपियों ने कारोबारी के घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी की थी। बताया जा रहा है कि सूरज कारोबारी के घर गया और खुद को स्वास्थ्य विभाग का बताते हुए सैनेटाइजर और मास्क देने के बहाने बच्चे को अपने साथ कार तक ले गया। इस दौरान एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जब बच्चे को ले जाते हुए नजर भी आया। पुलिस को इस सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी किडनैपर की कदकाठी और दिशा का पता चला। (एनबीटी रिपोर्टर भरत लाल त्रिपाठी के इनपुट के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hE3Xqt
गोंडा: कानपुर से सबक, पुलिस ने छुड़ाया बच्चा
Reviewed by Fast True News
on
July 24, 2020
Rating:

No comments: