दुलहन जैसी सज रही अयोध्या, हर घर में होंगे राम!
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के साथ ही शहर के तमाम स्थानों का विकास भी चल रहा है। अयोध्या बाईपास के लिए नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI Project in Ayodhya) ने भी खास तैयारी की है। यहां पर पूरी अयोध्या भगवान राम के रंग में रंगी नजर आएगी।पूरी अयोध्या को दुलहन जैसी सजाया जा रहा है। सड़कों से लेकर घरों तक भगवान राम नजर आएंगे। सड़कों पर रंग-बिरंगी टेंट और पोल लगाए गए हैं। दूर से ही ये रंग-बिरंगे टेंट नजर आ रहे हैं।
धर्मनगरी में भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए हर एक घर के बाहर पेंटिंग का काम चल रहा है। दीवारें रंगने के साथ ही उनके ऊपर देवी-देवताओं की तस्वीरें पेंट की जा रही हैं।
बाईपास के पास भगवान हनुमान की प्रतिमा लगाने की तैयारी है। यहां पर छोटे फ्लावर के पास गार्डन बनाया जाएगा और फव्वारा भी लगेगा। एनएचएआई (NHAI) की योजना है कि लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) और अन्य मार्गों से अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों को शहर की सुंदरता के प्रति आकर्षित किया जा सके।
एनएचएआई की योजना में 55 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो रही है। प्रॉजेक्ट के जरिए अयोध्या के विकास को और गति मिल सकेगी। इसके अलावा राम मंदिर के निर्माण कार्य के पूरा होने तक अयोध्या को एक अलग रूप में पर्यटन के बड़े क्लस्टर के रूप विकसित किया जा सकेगा।
मंदिर निर्माण से पहले नींव के नीचे 2000 फीट नीचे टाइम कैप्सूल डाला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि भविष्य में जब कोई भी इतिहास देखना चाहेगा तो रामजन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास के साथ तथ्य भी निकल कर आएगा ताकि कोई भी विवाद यहां उत्पन्न न हो सके।
भव्य भूमि पूजन समारोह से पहले तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। यह अनुष्ठान नींव के पत्थर के रूप में 40 किलो चांदी की ईंट की स्थापना को लेकर होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WY11wV

No comments: