गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पेशी
जयपुर/नई दिल्ली राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुसीबतें कम होती नहीं दिखर रहीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके भाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मामला फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का है। मंगलवार को ईडी अधिकारियों ने कहा कि अग्रसेन गहलोत को बुधवार को दिल्ली में जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। ईडी यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कर रहा है। 22 जुलाई को, ईडी ने गहलोत के जोधपुर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान कुछ दस्तावेज एजेंसी के हाथ लगे थे, बुधवार को गहलोत से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है। सीएम के भाई से जुड़े हैं फर्टिलाइजर स्कैम के तारईडी की अग्रसेन गहलोत के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कई राज्यों में फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही छापेमारी का हिस्सा है। अग्रसेन गहलोत का फर्टिलाइजर का कारोबार है और जोधपुर में इससे जुड़ी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान हैं। बताया जा रहा है कि साल 1980 से पहले की उनकी दुकान है। 'अनुपम कृषि' नाम से इसी प्रतिष्ठान से वो फर्टिलाइजर से जुड़ा काम करते हैं। भाई की दुकान रही है गहलोत का चुनावी ऑफिसमुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी कार्यालय शुरू से यह दुकान ही रहा है। इस दो मंजिला दुकान के ऊपर एक ऑफिस बनाया हुआ है। यहीं से चुनाव के कार्य संपन्न होते रहे हैं। इसी दुकान के बाहर टेंट लगाया जाता है और चुनावी कार्यालय बनाया जाता है। इसके अलावा अशोक गहलोत जब नामांकन पत्र भरने जाते तो इसी दुकान के आगे एक जनसभा को संबोधित करते आए हैं। अग्रसेन गहलोत पर 7 करोड़ रुपए का जुर्मानाअग्रसेन गहलोत कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रहे हैं। ईडी ने सीमा शुल्क विभाग की शिकायत के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए)के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है और कथित उर्वरक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में छह, गुजरात में चार, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली में एक स्थान पर एजेंसी ने छापों की कार्रवाई की है। क्या लगे है आरोप?अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उनकी अनुपम कृषि नामक कंपनी ने 2007 से 2009 में क्लोराइड पोटाश को बिना सरकार की मंजूरी के विदेशों में भेज दिया था। अनुपम कृषि को क्लोराइड पोटाश को बेचने का लाइसेंस मिला हुआ था और वह किसानों को अच्छी फसल के लिए बेचने के लिए अधिकृत थे। यह भी आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने पोटाश को दूसरे लोगों को बेचा जिन्होनें इसे मलेशिया और सिंगापुर में अवैध तरीके से औद्योगिक नमक (Industrial Salt) के नाम पर एक्सपोर्ट कर दिया जबकि भारतीय पोटाश के भारत से बाहर भेजे जाने पर पांबदी थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/334N842
गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पेशी
Reviewed by Fast True News
on
July 28, 2020
Rating:

No comments: