77% लोग बोले, कोरोना पर मोदी का सुपर प्लान
नई दिल्लीमोदी सरकार को देश में कोविड-19 की स्थिति को संभालने को लेकर उच्च स्वीकार्यता रेटिंग प्राप्त हुई है। तीन चौथाई से भी ज्यादा लोगों ने सरकार को इस मामले में ऊंची रेटिंग दी। आईएएनएस सी-वोटर कोविड-19 ट्रेकर से यह जानकारी मिली। नवीनतम पोल के अनुसार, सर्वे में शामिल 1,723 लोगों में से 77.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि नरेंद्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार इस संकट को अच्छी तरह से संभाल रही है जबकि 19.1 प्रतिशत लोगों ने इससे असहमति जताई। पीएम को अप्रैल-जून के मुकाबले मिली कम रेटिंग हालांकि, इस मामले में स्वीकार्यता रेटिंग पिछले महीने के मुकाबले घटी है और लगातार आर्थिक बदहाली लोगों का धैर्य की परीक्षा ले रही है। अप्रैल-जून माह में, इस मामले में स्वीकार्यता रेटिंग 90 से 80 के बीच थी। कोरोना संकट के कई महीने हो गए और लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। करीब 60 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे संक्रमित हो सकते हैं। सर्वे में एक सवाल कि 'मैं इस बात से डरा हुआ हूं कि या तो मैं या फिर मेरे परिवार से किसी को कोरोना हो सकता है' पर 59.8 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई जबकि 34.9 प्रतिशत इससे असहमत दिखे।' महामारी से बौखलाए नहीं हैं ज्यादातर लोग हालांकि, कोरोना की स्थिति से अफरातफरी का माहौल नहीं है क्योंकि उत्तरदाताओं में से आधे का मानना है कि कोरोना के डर को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है। 49.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि यह डर बढ़-चढ़ा कर पेश किया गया है जबकि 41.2 प्रतिशत ने इससे असहमति जताई। वहीं लॉकडाउन के नए अनुभव को लेकर लोग अब राशन को इकट्ठा करने के प्रति ज्यादा सजग हो गए हैं। 54.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके पास तीन हफ्तों से ज्यादा का राशन है जबकि 44.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके पास तीन महीने से कम समय का राशन है। सिर्फ 6.8% लोगों को ही कोरोना से सामना वहीं, 91.44 देशवासियों ने कहा, 'नहीं, मेरे परिवार या आसपास का कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं है।' सर्वे के मुताबिक, लगभग केवल 6.8 फीसदी लोगों का सामना ही कोविड के मामलों से हुआ है यानी सिर्फ इतने प्रतिशत लोग ही अपने परिवार या अपने आसपास के किसी को महामारी से संक्रमित होते देखा है। इनमें से लगभग 6.8 फीसदी मामलों में 1.46 प्रतिशत मरीजों में स्वास्थ्य संबंधी लक्षण नहीं नजर आए थे जबकि 1.72 लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, लेकिन अब ठीक हैं। कोविड पॉजिटिव होने के चलते जिनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नजर आई उनमें से केवल 2.11 फीसदी मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया और 0.47 ने बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा दी। वायरस को लेकर बढ़ रही है जागरूकता 24 मई को जब पहली बार इस सर्वेक्षण को किया गया, उस वक्त करीब 14 प्रतिशत लोगों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा लेकिन जुलाई तक यह संख्या घटकर दो पर आकर रुक गई। इससे पता चलता है कि लोग वायरस को लेकर अभी कहीं ज्यादा जागरूक हो गए हैं क्योंकि मई में लगभग केवल 77 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे कोविड से संबंधित किसी को भी नहीं जानते हैं जिसमें जून में 87 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई। आंकड़ों के मुताबिक, 63.18 रिकवरी दर के साथ अधिकतम 7,82,607 मरीज ठीक हो चुके हैं जो 4,26,167 सक्रिय मरीजों की संख्या के लगभग दोगुना है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CGxktk
77% लोग बोले, कोरोना पर मोदी का सुपर प्लान
Reviewed by Fast True News
on
July 23, 2020
Rating:

No comments: