मजदूरों पर UP-राजस्थान पुलिस में 'कुश्ती'
भरतपुर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर जारी है लेकिन राजस्थान से बिहर और झारखंड लौट रहे मजदूरों को यूपी में प्रवेश रोक दिया गया है। राजस्थान पुलिस और के बची इसी मसले पर रविवार को बवाल खड़ा हो गया। यूपी पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को अपनी सीमा में प्रवेश दे रही थी जिनके पास उत्तर प्रदेश का आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज था। ऐसे में बिहार और झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लेकर राजस्थान पुलिस की झड़प हो गई। देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ा की बेरिकेडिंग को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आमने सामने हो गई। इस रार में कुछ पुलिसकर्मियों के चोट लगने की भी बात सामने आई है। पर डंडे बरसाने का आरोपयूपी के मगोरा थाने के एसआई पुष्पेंद्र का आरोप है कि कहासुनी के बीच भरतपुर उद्योग थाना प्रभारी सीपी चौधरी और अन्य ने उन पर डंडे बरसाए। इससे उनकी अंगुली में चोट लगी। इन आरोपों का खंडन करते हुए राजस्थान पुलिस ने कहा है कि बेरिकेडिंग के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। झगड़ के बाद ऐसे बनी बातदोनों राज्यों की पुलिस के बीच रास्ता खोलने को लेकर हुआ विवाद उच्चाधिकारियों के दखल के बाद शांत हुआ। भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल और एसपी हैदर अली जैदी मौके पर पहुंचे और इंटर स्टेट मिटिंग के बाद मामला सुलझा। अभी आसान नहीं है बिहार-झारखंड के श्रमिकों की राहदोनों राज्यों की पुलिस के बीच मामला भले ही शांत हो गया है लेकिन अब भी बिहार और झारखंड के श्रमिकों की बॉर्डर पार जाने की राह आसान नहीं है। यूपी में उन्हें अब भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दस्तावेजों के आधार पर उन्हीं को एंट्री दी जा रही है जो यूपी के निवासी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3dwxvnN
मजदूरों पर UP-राजस्थान पुलिस में 'कुश्ती'
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2020
Rating:

No comments: