ads

रंगदारी, धमकी...बाहुबली धनंजय सिंह गिरफ्तार

जौनपुर पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल को अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धनंजय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सीजेएम ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अभिनव ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर रंगदारी मांगने और न देने पर अपहरण करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम धनंजय को गिरफ्तार कर लिया। धनंजय का सहयोगी भी अरेस्टधनंजय के साथ ही उनके सहयोगी विक्रम सिंह नामक युवक को भी अरेस्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, धनंजय को गिरफ्तार करने के लिए जौनपुर स्थित उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। धनंजय का सियासी सफरनामाआपको बता दें कि 2002 में रारी (अब मल्हनी) विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद वह 2007 में जेडीयू से विधायक बने और फिर 2009 में बीएसपी में शामिल हो गए। 2009 के लोकसभा चुनाव में वह जौनपुर से संसद पहुंचे। हालांकि 2011 में बीएसपी चीफ मायावती ने धनंजय को पार्टी से निकाल दिया। 2014 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद 2017 में उन्होंने निषाद पार्टी के बैनर पर विधानसभा चुनाव लड़ा और फिर हार गए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zpTWMD
रंगदारी, धमकी...बाहुबली धनंजय सिंह गिरफ्तार रंगदारी, धमकी...बाहुबली धनंजय सिंह गिरफ्तार Reviewed by Fast True News on May 10, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.