प्रियंका का योगी को खत, यूपी के लिए ये सुझाव

लखनऊ कांग्रेस की महासचिव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सीएम के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है और मध्यम वर्ग, किसानों, छोटे और मझोले उद्योगों को मदद समेत कर्मचारियों के लिए राहत भरे कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। प्रियंका गांधी ने लिखा है कि कोरोना महामारी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुंच गए हैं। आर्थिक संकट में मध्यम वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गों की मदद करना अनिवार्य हो गया है। 'इस संदर्भ में मैं कुछ सुझाव भेज रही हूं। आशा है आपकी सरकार इन पर ध्यान देगी और जल्द ही निर्णय लेगी।' प्रियंका ने दिए सुझाव - प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी की घोषणा की जाए। - होम लोन की ब्याज दर शून्य कर दी जाए और जमा करने की बाध्यता को 6 महीने तक स्थगित कर दिया जाए। - किसानों के 4 महीनों के ट्यूबवेल और घर की बिजली का बिल माफ किया जाए। - किसानों की पूरी फसल खरीदने की गारंटी ली जाए। - शिक्षा मित्र, आशा बहनें, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र और अन्य संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए और एक महीने का सैलरी बोनस भी दें। - छोटे मंझोले उद्योगों का बैंक लोन माफ किया जाए। - बुनकरों को राहत पहुंचाएं और बिजली का बिल माफ करें। हर बुनकर परिवार को 12000 रुपये हर्जाना दें। - चिकन उद्योग में लगे हर परिवार को कम से कम 12000 रुपये प्रति महीने दें।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WpQz1m
प्रियंका का योगी को खत, यूपी के लिए ये सुझाव
Reviewed by Fast True News
on
May 13, 2020
Rating:
No comments: