कोरोना: महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली नहीं सुधरे तो...
नई दिल्ली महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के साथ मिलकर केंद्र सरकार यहां कोरोना () के प्रसार को कम करने पर काम कर रही है। इन राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, क्वारंटीन और कंटेनमेंट की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में कमी बताई जा रही है। इसके चलते पूरे देश में कोरोना के विकराल रूप लेने का खतरा है। केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर इस हफ्ते 12 से 10 दिन हो गई है। कोरोना की रफ्तार के मामले में पिछले दिनों जो कुछ सुधार देखा जा रहा था वह इन राज्यों में लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन न होने पर खतरे में पड़ गया है। कुछ हद तक तमिलनाडु, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में मामलों में वृद्धि भी चिंताजनक है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में हालत चिंताजनक प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पूर्व सदस्य और अर्थशास्त्री शमिका रवि के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात में मृत्यु दर ऊंची है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बढ़ते मरीज और मौत के मामले बाकी दोनों राज्यों की तुलना में शहर की घनी आबादी और छोटे क्षेत्र को देखते हुए चिंताजनक है। महाराष्ट्र में खराब पुलिस व्यवस्था शमिका ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति चिंता का विषय है क्योंकि वहां लॉकडाउन के दौरान खराब पुलिस व्यवस्था की खबरें भी सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ केंद्र की बातचीत के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, हालांकि राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने विशेष रूप से बड़ी झुग्गियों में ट्रैकिंग और निगरानी के लिए सहमत हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शीर्ष नेतृत्व हालात को काबू करने में सही कदम नहीं उठा पा रहा है। अहमदाबाद में कड़ा लॉकडाउन वहीं, अहमदाबाद में कोरोना के प्रसार के चलते स्थिति इस हद तक खराब हो गई है कि वहां लॉकडाउन को कड़ा करना पड़ा है। शहर में केवल नियमित आधार पर दूध और दवा की आपूर्ति की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3,320 मामले मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामले बढ़कर 59,662 पर पहुंच गए हैं, जिसमें से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,320 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2L9VPQi
कोरोना: महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली नहीं सुधरे तो...
Reviewed by Fast True News
on
May 09, 2020
Rating:

No comments: