ads

औरंगाबाद रेल हादसे पर पीएम ने जताया दुःख

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज सुबह हुए ट्रेन हादसे पर दुःख जताया है। इस हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। मैंने इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है। वह स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। हरसंभव मदद की जा रही है।’ राहत एवं जांच के आदेश रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया, ‘आज सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुःखद समाचार मिला। राहत कार्य जारी है और जांच के आदेश दिए गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’ उप राष्ट्रपति ने भी जताया शोक उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी इस हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत के बारे में सुनकर बेहद दुःखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘औरंगाबाद हादसा बहुत ज्यादा दुःखद है। कोरोना और लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ रही है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ स्पेशल ट्रेन से लौटने की थी योजना औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सभी लोग जालना में कंपनी में काम करते थे। भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ने वाले थे। सभी लोग 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इनकी भुसावल से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटने की योजना थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SKJIxi
औरंगाबाद रेल हादसे पर पीएम ने जताया दुःख औरंगाबाद रेल हादसे पर पीएम ने जताया दुःख Reviewed by Fast True News on May 07, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.