ads

पाक बॉर्डर के पास एयरफोर्स का प्लेन क्रैश

होशियारपुर पंजाब के होशियारपुर में नवांशहर के पास इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि 10.45 बजे एयरक्राफ्ट वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग के लिए निकला था। रास्ते में तकनीकी खराबी के चलते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में फिलहाल पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। नवांशहर के पास का यह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सेना की ऐक्टिविटी चलती रहती है। वायु सेना के विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी होती है। शुक्रवार की सुबह मिग-29 ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था। पायलट की होशियारी से बची जान बताया जा रहा है कि विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने तत्काल खुद को नियंत्रित और सुरक्षित किया। समय से सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने से उसकी जान बच गई। घायल पायलट को होशियार के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ा हो सकता था हादसा विमान जिस जगह पर गिरा वह खाली इलाका था। लोगों ने बताया कि विमान जिस जगह पर गिरा वह इलाका दूर-दूर तक खाली था। वहां न तो कोई आवासीय इलाका था न ही कोई औद्योगिक गतिविधियां। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विमान गिरने के बाद धू-धूकर जलता रहा और देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zfTosF
पाक बॉर्डर के पास एयरफोर्स का प्लेन क्रैश पाक बॉर्डर के पास एयरफोर्स का प्लेन क्रैश Reviewed by Fast True News on May 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.