ads

अब तक 75, इंदौर में कोरोना का खौफनाक दौर

इंदौर मध्यप्रदेश का इंदौर राजस्थान के भीलवाड़ा की तरह कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। मध्य प्रदेश में अबतक 98 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, इसमें से 75 तो सिर्फ इंदौर के केस हैं। इंदौर अब कोरोना की स्टेज 3 की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच कई सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा हुआ क्यों। अब सामने आया है कि इंदौर सख्ती दिखाने में, सैंपल भेजने में पहले ही पिछड़ गया था, जिससे हालात अब ऐसे हो चले हैं। कोरोना से एक कदम पीछे था इंदौर करीब 30 लाख आबादी वाले इंदौर को लेकर कहा जा रहा है कि जो सख्ती पिछले कुछ दिनों में दिखाई गई अगर वह एक हफ्ते पहले दिखाई गई होती तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती। हाल में इंदौर में तीन दिन का सख्त लॉकडाउन किया गया था। फिर इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाया भी गया। लेकिन यह देरी से उठाए गए कदम हैं। असल में हुआ यह कि जब मेडिकल स्टाफ के लोग यात्रियों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में जुटा, तबतक कोरोना लोगों में फैलना शुरू हो चुका था। गैर कार्यक्रम नहीं हुआ लेकिन भीड़ तो पहुंची थी इंदौर में रंगपंचमी पर होनेवाले गैर कार्यक्रम को सब जानते हैं। रंगो के इस कार्यक्रम को कोरोना के चलते कैंसल किया गया था। बावजूद इसके राजवाड़ा में भीड़ जमा थी, उसके लिए कोई तैयारी नहीं थी। वहां हजारों लोग जुटे थे, इसका नतीजा यह है कि सबसे ज्यादा पॉजेटिव केस उसके आसपास ही मिल रहे। एयरपोर्ट पर फोकस, ट्रेन-बसों से लोग आए इंदौर में कोरोना ज्यादा फैलने की एक वजह यह भी रही कि प्रशासन का फोकस एयरपोर्ट पर था। जबकि ट्रेन और बसों से लोग बाहर से शहर आते रहे। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bMXcjd
अब तक 75, इंदौर में कोरोना का खौफनाक दौर अब तक 75, इंदौर में कोरोना का खौफनाक दौर Reviewed by Fast True News on April 02, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.