ads

अब बरेली में एक ही परिवार में 5 को कोरोना

बरेली यूपी में मेरठ के बाद अब बरेली में कोरोना वायरस का चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक ही परिवार में 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार के युवक को सबसे पहले कोरोना हुआ था और फिर परिवार के बाकी सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए। मेरठ में भी हाल ही में कुछ ऐसा ही केस सामने आया था, जहां एक शख्स महाराष्ट्र से लौटा था। वह कोरोना पॉजिटिव था और धीरे-धीरे 13 लोग संक्रमित हो गए। बाद में मेरठ में यह आंकड़ा 19 तक पहुंच गया। बरेली में मंगलवार सुबह आई इस रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है। इस परिवार के युवक को सबसे पहले कोरोना हुआ था। यह युवक जिले का पहले कोरोना पॉजिटिव केस था। फिलहाल सभी पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि युवक के दो साल के बेटे और परिवार के दो अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली है। युवक का इलाज जारीसुभाष नगर इलाके में रहने वाला यह युवक 22 मार्च को नोएडा से लौटा था। युवक की तबीयत खराब थी। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन करके जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा था। बीते शनिवार की देर रात युवक की जांच रिपोर्ट आई थी। इधर युवक को आइसोलेशन में रखकर उसका इलाज शुरू किया गया। वहीं उसके संपर्क में रहे परिवार के अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पढ़ेंः 2 साल के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव लखनऊ भेजे गए युवक के परिवार के सैंपल की जांच मंगलवार की सुबह आई। जांच रिपोर्ट में परिवार के पांच सदस्यों, युवक की पत्नी, माता, पिता, भाई और बहन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। परिवार के छह लोगों में कोरोना होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके को सैनेटाइज किया। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा से लौटने के बाद युवक को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिससे वह किसी और के संपर्क में नहीं आ पाया। पढ़ेंः कंपनी में कई मिले पॉजिटिव अधिकारियों ने बताया कि युवक नोएडा की एक अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वह वहीं से संक्रमित होकर आया था। वह जिस कंपनी में काम करता है उस कंपनी के कई अन्य लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। मेरठ में एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित सोमवार को मेरठ के एक ही परिवार में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। यह उसी परिवार के थे जिसमें पहले पांच लोगों को कोरोना हुआ था। कुल मिलाकर परिवार में 13 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। बाद में जिले में यह आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया। अभी पीड़ितों की तादाद बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। परिवार में चेन ऑफ ट्रांसमिशन से बाकी लोगों को ट्रेस किया गया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3axdtbN
अब बरेली में एक ही परिवार में 5 को कोरोना अब बरेली में एक ही परिवार में 5 को कोरोना Reviewed by Fast True News on March 31, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.