सॉफ्ट नहीं, कट्टर देशभक्त हूं: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्लीपहले कट्टर हनुमानभक्त और अब खट्टर राष्ट्रभक्त। चुनावी मौसम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अब कुछ और 'कट्टर' हो गए हैं। पिछले दिनों खुद को कट्टर हनुमानभक्त बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अब खुद को कट्टर राष्ट्रभक्त बताया है। हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कट्टर राष्ट्रभक्त है। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। आइए जानते हैं उन्होंने इंटरव्यू में क्या कहा.. सवाल- आप के घोषणापत्र में देशभक्ति सिलेबस का वादा किया गया है। इसकी जरूरत क्यों पड़ी? जवाब- गांधीजी ने कहा था कि जो छात्र स्कूल और कॉलेज आते हैं उनके पास तीन क्वॉलिट होनी चाहिए। उसे एक अच्छा इंसान होना चाहिए। वह अपने परिवार के लिए कमाने लायक होना चाहिए और उसे होना चाहिए। हमने छात्रों को अच्छा इंसान बनाने के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू किया। पेट भरने के लिए आंत्रप्रेन्योरशिप शुरू किया और उन्हें कट्टर देशभक्त बनाने के लिए देशभक्ति पाठ्यक्रम का वादा किया है। सवाल-राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि आप सॉफ्ट राष्ट्रवादी स्टैंड ले रहे हैं? जवाब-हम सॉफ्ट देशभक्त नहीं हैं बल्कि कट्टर देशभक्त हैं। हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं। अन्ना आंदोलन के दौरान हमने तिरंगा हर बच्चे के हाथ में थमाया और यह गर्व का विषय बना। हम कट्टर राष्ट्रभक्त हैं। पढ़ें, सवाल- निर्भया के दोषियों को फांसी में देरी का मामला राजनीतिक बन चुका है जबकि यह पूरा कानूनी मुद्दा है। यह कैसे हुआ? जवाब- दिल्ली सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। हमारे पास पुलिस और न्यायिक शक्तियां नहीं हैं। हमारी भूमिका गृह मंत्रालय से आने वाली फाइल को जेल और जेल से मिलने वाली फाइल को गृह मंत्रालय तक भेजने की जिम्मेदारी थी। पढ़िए, सवाल-लेकिन निर्भया के माता-पिता आपकी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं? जवाब- निर्भया के माता-पिता सीधे लोग हैं और उन्हें बरगलाया जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Oxllky
सॉफ्ट नहीं, कट्टर देशभक्त हूं: अरविंद केजरीवाल
Reviewed by Fast True News
on
February 05, 2020
Rating:

No comments: