रणजीत बच्चन मर्डर: मुंबई से दबोचा गया शूटर
मुंबई लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुंबई से एक शूटर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए शूटर को लखनऊ लाया जा रहा है। रणजीत की मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन से मुंबई फरार हो गया था। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत यादव पर हमलावरों ने हजरतगंज के छतर मंजिल इलाके में गोलियां बरसाई थीं। ग्लोब पार्क के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि उन्हें 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारी गई। यह पिस्टल पेशेवर लोगों द्वारा उपयोग की जाती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) नवीन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और साइबर सेल कॉल डिटेल्स निकाल रही है। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दो संदिग्धों को देखा गया है। इन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी जारी किया गया था। पढ़ें: पत्नियों से विवाद की भी हो रही है जांच शुरुआती जांच के अनुसार, हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की दो पत्नियां थीं, जिनमें एक गोरखपुर में रहती हैं और दूसरी लखनऊ में रहती हैं। उनकी गोरखपुर में रहने वाली अपनी पहली पत्नी से कुछ विवाद था और उन्होंने (पत्नी) रणजीत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। एसीपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित कर दी गई हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। पढ़ें: पढ़ें: बताया गया कि अहरौली पंचगवा गांव के निवासी रणजीत साइकल चलाने के बहुत शौकीन थे और उन्होंने 2002 में एक साइकल यात्रा भी निकाली थी। घटना के दौरान रणजीत के साथ मौजूद उनके मौसेरे भाई आदित्य को भी गोलियां लगीं थीं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31wk2Yw
रणजीत बच्चन मर्डर: मुंबई से दबोचा गया शूटर
Reviewed by Fast True News
on
February 05, 2020
Rating:

No comments: