ननकाना हिंसाः पाक ने SGPC को नहीं दिया वीजा
अमृतसर पाकिस्तान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के सदस्यों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। की चार सदस्यीय समिति गुरुद्वारा जाना चाहती है। दरअसल ननकाना साहिब में पिछले दिन हुए हमले के बारे में बातचीत करने यह टीम पाकिस्तान जाना चाहती थी। SGPC के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगवाला ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमारी टीम को अब तक वीजा नहीं दिया है। हमारी फैक्ट फाइंडिंग टीम गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाना चाहती थी। हम दोबारा उनसे वीजा का आग्रह करेंगे।' उन्होंने बताया कि यह टीम इसलिए बनाई गई थी ताकि वहां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की जाए और हमले की वजह का पता लगाया जाए। इसके अलावा यह टीम पाकिस्तान के अधिकारियों, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी से भी बातचीत करना चाहती थी। इस टीम में राजिंदर सिंह मेहता, भूपिंदर सिंह भट्टेवड, रूप सिंह और राजिंदर रूबी को शामिल किया गया था। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर के आदेश के बाद वीजा देने से इनकार किया गया है। बता दें कि एक सिख लड़की के अपहरण के बाद पाकिस्तान में विवाद हुआ था। गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए हमले का नेतृत्व भी वही परिवार कर रहा था जिसने लड़की का अपहरण किया था। वह परिवार सिख लड़की का धर्म परिवर्तन करवना चााहता था और उसने युवती का नाम भी बदल दिया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NjpqIl
ननकाना हिंसाः पाक ने SGPC को नहीं दिया वीजा
Reviewed by Fast True News
on
January 11, 2020
Rating:

No comments: