ओमान सुल्तान के निधन पर एक दिन का शोक
नई दिल्ली के निधन पर भारत ने एक दिन के का ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया जाएगा और दिन का राजकीय शोक रहेगा। आधुनिक अरब में लंबे समय तक शासन करने वाले सुल्तान काबूस का 79 साल की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया था। ने भी उनकेनिधन पर शोक जताया था। राजशाही बयान में बताया गया कि सुल्तान पिछले कुछ समय कैंसर से पीड़ित थे। 1970 में पिता का तख्तापलट करने के वह सुल्तान बने थे। काबूस का कोई वारिस नहीं है। हालांकि ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर ही शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना होता है। अगर परिवार चुनाव नहीं कर पाता है तो परिवार के नाम लिखे पत्र में काबूस द्वारा चुने गए व्यक्ति को नया सुल्तान बना दिया जाता है। ओमान के संस्कृति मंत्री और काबूस के चचेरे भाई हैसम बिन तारिक ने नए शाह के रूप में शपथ ली है। सरकार ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हैसम बिन तारिक ने देश के नए सुल्तान के रुप में शपथ ली... परिवार ने आपस में बातचीत के बाद उन्हीं को नया शासक बनाने का फैसला लिया जिन्हें सुल्तान ने चुना था।’ सुल्तान के निधन के बाद न केवल प्रधानमंत्री मोदी बल्कि राष्ट्रपति कोविंद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2R8D1U3
ओमान सुल्तान के निधन पर एक दिन का शोक
Reviewed by Fast True News
on
January 11, 2020
Rating:

No comments: