हिंसा के बाद घिरे JNU वीसी, सरकार की नसीहत
नई दिल्लीमानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति से मुलाकात की और छात्रों से अधिक संवाद करने एवं जेएनयू परिसर में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का सुझाव दिया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कुलपति से कहा है कि जेएनयू अग्रणी यूनिवर्सिटी है और उसे वैसे ही बनाए रखा जाना चाहिए । मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से छात्रों के साथ अधिक संवाद बनाने, संकाय को विश्वास में लेने की बात कही। इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जेएनयू के कुलपति से मुलाकात की और यूनिवर्सिटी परिसर में हालात सामान्य बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों का जायजा लिया। जेएनयू के कुलपति एम.जगदीश कुमार और रेक्टर प्रफेसर सतीश चंद्रा गरकोटी ने बुधवार सुबह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और परिसर की स्थिति की जानकारी दी । जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, 'आज सुबह अमित खरे (सचिव एचआरडी) तथा जी सी होसूर (संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा) से मुलाकात की और उन्हें जेएनयू में सामान्य स्थिति बहाल करने के बारे में उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।' कुमार ने कहा कि जो छात्र विंटर सेमेस्टर में पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें सुविधा मुहैया कराने तथा अकादमिक कार्यो के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इन्होंने बताया कि जेएनयू में संचार एवं सूचना व्यवस्था की मरम्मत की गई है और अब वे काम कर रहे हैं । शीत सत्र के लिए छात्रों के पंजीकरण कराने के लिए बिना किसी जुर्माने के तिथि को 20 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया है । इसमें बताया गया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया के तहत आनलाइन पंजीकरण के लिए 3300 छात्रों ने फीस जमा कर दी है । यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे परिसर में शांति बनाए रखे और किसी उकसावे में न आएं । गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था ।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36El1aE
हिंसा के बाद घिरे JNU वीसी, सरकार की नसीहत
Reviewed by Fast True News
on
January 08, 2020
Rating:

No comments: