चार दोषियों को है फांसी, 2 जल्लाद बुलाए जाएंगे
नई दिल्ली निर्भया से गैंगरेप और हत्या के 4 दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल की ओर से यूपी जेल प्रशासन से 2 जल्लादों की मांग की जाएगी। 16 दिसंबर, 2012 को हुई इस वीभत्स घटना को दोषियों की फांसी को लेकर हाल ही में डेथ वॉरंट जारी हुआ है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दोषी मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह का डेथ वॉरंट जारी करते हुए 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश जारी किया था। तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश से दो जल्लादों की मांग की जाएगी ताकि चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सके। पिछले महीने ही ने उत्तर प्रदेश जेल अथॉरिटी को पत्र लिखकर मेरठ जेल में तैनात पवन जल्लाद को भेजने की मांग की थी ताकि दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सके। जानें, क्यों दो जल्लादों की मांग कर रहा जेल प्रशासन जानकारों के मुताबिक एक से ज्यादा दोषियों के मामले में भी यही कोशिश की जाती है कि सभी को एक साथ फांसी दी जाए। इसकी वजह यह है कि यदि किसी शख्स को बेचैनी के चलते समस्या हो जाती है या फिर वह बीमार हो जाता है तो फांसी टालनी होगी। अब तक करीब दो ट्रायल किए जा चुके हैं कि क्या लगातार तीन घंटे तक फांसी का तख्त इनका वजन उठा सकता है या नहीं। (पीटीआई के इनपुट्स भी शामिल)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2umMXl1
चार दोषियों को है फांसी, 2 जल्लाद बुलाए जाएंगे
Reviewed by Fast True News
on
January 08, 2020
Rating:

No comments: