JNU हिंसा: पुलिस ने पहचाने 5 और नकाबपोश!
नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। यह भी साफ हो जाएगा कि नकाब की आड़ में बदमाशों का साथ छात्रों ने दिया था कि नहीं। पुलिस सूत्रों ने सुबह दावा किया है कि कई टारगेट की पहचान कर ली गई है, लेकिन उनको उठाने में जल्दबाजी करने के बजाए पुलिस पूरी तरह पुख्ता होना चाह रही है। फिलहाल संकेत दिया जा रहा है कि इसमें दोनों तरफ के लोग हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जिन लोगों की पहचान की है, उनके खिलाफ टेक्निकल और लोकल सर्विलांस के सूत्रों से जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस इस सूचना को वेरिफाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपियों के पकड़े की जाने की जानकारी बाहर आएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया, आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी करने का दबाव तो है, लेकिन पुलिस दबाव में आने के बजाए जांच कर रही है। यहां मामला छात्रों से जुड़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक बार छात्र का नाम आने पर उसके करियर पर फर्क पड़ेगा और पुलिस इस बात का ख्याल रख रही है। पुलिस तब तक कोई गिरफ्तारी नहीं करेगी, जब तक वह पुख्ता न हो जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के आधार पर आगे बढ़ानी पड़ रही है, क्योंकि कैंपस के कैमरे खराब थे। पुलिस को ऐसा कोई विडियो भी नहीं मिला जो पूरा हो और उसे बनाने वाला पुलिस के सामने हो। पुलिस का कहना है कि जो पब्लिक नोटिस पुलिस ने जारी किया था, उससे भी मदद मिलती नहीं दिख रही है, क्योंकि पुलिस के पास किसी ने जांच में मदद के नाम पर फोन नहीं किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37WcAYG
JNU हिंसा: पुलिस ने पहचाने 5 और नकाबपोश!
Reviewed by Fast True News
on
January 10, 2020
Rating:

No comments: