ads

लंकेश मर्डर: फरार आरोपी धनबाद से अरेस्ट

पत्रकार और ऐक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या के एक और आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु की एसआईटी ने गुरुवार को एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में रह रहा था। वह वहां पर पहचान छिपा कर रह रहा था। बेंगलुरु की एसआईटी को सूत्रों से जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने पेट्रोल पंप पर छापेमारी की और उसे दबोच लिया। आपको बता दें कि मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी परशुराम वाघमारे को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी लंबे समय से ऋषिकेश की तलाश में जुटी थी। गौरी लंकेश सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार थीं और उनकी बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया था कि तीन संदिग्ध गौरी के घर में घुसे और उन पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरी सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक थीं। वह मशहूर कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थीं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sUnKyf
लंकेश मर्डर: फरार आरोपी धनबाद से अरेस्ट लंकेश मर्डर: फरार आरोपी धनबाद से अरेस्ट Reviewed by Fast True News on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.