कर्नाटक में पीएम मोदी, किसानों का विरोध
तुमकुर/बेंगलुरु प्रधानमंत्री आज दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वह कर्नाटक के तुमकुर में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री ) की 2000 रुपये की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इस योजना के लिए तहत करीब 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा। कहा जा रहा है कि सरकार तीसरी किश्त के रूप में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये जारी करेगे। वहीं, दूसरी ओर के पहुंचने से पहले ही किसानों ने तुमकुर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 2 बजे तुमकुर पहुंचेंगे, जहां वह सिद्धगंगा मठ जाएंगे। इसके बाद 3:30 बजे वह किसान कर्मण पुरस्कारों का वितरण करेंगे। साथ ही मछुआओं को उपकरण भी बांटे जाएंगे। पीएम मोदी तुमकुर से ही पीएम-किसान योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी डीआरडीओ की पांच युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे जहां वह श्रीश्री शिवकुमार स्वामी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। वह अपनी इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। तुमकुर में देंगे कृषि कर्मण पुरस्कार तिलहन और अनाज उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर जिले में यूपी सरकार को सम्मानित करेंगे। यूपी को तीन करोड़ की धनराशि मिलेगी। इसमें दो करोड़ रुपये कृषि कर्मण पुरस्कार और एक करोड़ रुपये कुल अनाज उत्पादन में लगभग 30 लाख टन की वृद्धि हासिल करने के लिए दिए जा रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक करोड़वें लाभार्थी महराजगंज के रमेश कुमार मिश्र को प्रधानमंत्री पुरस्कृत करेंगे। योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे तुमकुर में ही प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की 2000 रुपये की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना के तहत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इससे करीब 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे। बयान के अनुसार वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे। (एजेंसियों से इनपुट्स के आधार पर)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QjM7yh
कर्नाटक में पीएम मोदी, किसानों का विरोध
Reviewed by Fast True News
on
January 01, 2020
Rating:

No comments: