ads

बेहमई: 'कोर्ट जाओगे तो गोलियों से भून देंगे'

यूपी के कानपुर में की फाइलों पर भले ही धूल की मोटी परतें जम गई हैं, लेकिन अंदरखाने दोनों पक्षों में तनातनी बरकरार है। नरसंहार के चश्मदीद राजाराम केस के मुख्य वादी हैं। उनका दावा है कि केस वापसी के लिए उन्हें अब तक धमकियां मिलती हैं। उनका आरोप है कि उन्हें कहा जाता है कि कोर्ट जाओगे तो गोलियों से भून देंगे। उनका यह भी दावा है कि फरार घोषित आरोपी आसपास के इलाके में ही रह रहे हैं। साइकल से गए थे रिपोर्ट लिखाने बेहमई में 1981 में हुए नरसंहार के चश्मदीद 71 साल के राजाराम सोमवार को कानपुर देहात कचहरी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वारदात के दिन वह जंगल में थे। गोली चलने की आवाज सुनकर आए और छिपकर मौत का मंजर देखा। उस समय बेहमई तक रास्ता कच्चा था। डकैतों के जाने के दो-ढाई घंटे बाद वह साइकल से 15 किलोमीटर दूर राजपुर थाने पहुंचे और वारदात की रिपोर्ट लिखवाई। डकैतों के गैंग में 45-50 लोग थे। इनमें जिन 12-14 लोगों को वह पहचानते थे, उनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं। उनका आरोप है कि फूलन, मान सिंह, लल्लू, भीखा, पोसा और बाबूराम आदि गांव में आए थे। वारदात के बाद घायलों को बैलगाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया था। विधवाओं के साथ 18 को आएंगे काफी शिथिल हो चुके राजाराम के अनुसार, वारदात के बाद इंसाफ की आस में 20 महिलाएं आज भी रो रही हैं। वह सवाल करते हैं कि 38 साल में भी सबूत नहीं मिले तो क्या हो रहा है। उम्मीद है कि इंसाफ होगा। कुछ लोगों को कुदरती तरीके से सजा मिली है। केस में फिर तारीख लगने पर राजाराम दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को वह पीड़ित परिवारों की विधवा महिलाओं के साथ यहां आएंगे और सुबह से शाम तक बैठेंगे। राजाराम का दावा- फरार आरोपी हैं आसपास केस में तीन आरोपी मान सिंह, विश्वनाथ और रामकेश फरार हैं। इनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी है और संपत्तियां कुर्क हो चुकी हैं। लेकिन राजाराम इस बात को खारिज कर देते हैं। उनका दावा है कि सभी आरोपी गांव से दो-ढाई किमी के एरिया में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सब कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है। राजाराम ने कहा कि तारीख पर अदालत में आने पर आज भी गोली मारने की धमकियां मिलती हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35uHLbN
बेहमई: 'कोर्ट जाओगे तो गोलियों से भून देंगे' बेहमई: 'कोर्ट जाओगे तो गोलियों से भून देंगे' Reviewed by Fast True News on January 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.