मोदी सरकार का जनता को महंगाई गिफ्ट: विपक्ष
नई दिल्ली विपक्षी पार्टियों ने रेल किराये और गैस सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने पहले ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर फिर से बोझ डाल दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार की आम जनता पर महंगाई की मार। रेल का किराया बढ़ा, जनता के बजट पर चोट! राष्ट्र के कर्णधार को अपने व्यक्तिगत व दलगत स्वार्थों से ऊपर उठकर विचार करने की ज़रूरत है।' उन्होंने दावा किया, 'बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल, बीजेपी और उनके मित्र मालामाल, देश की जनता कंगाल।' कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने मीडिया से कहा, 'हमें दुख है कि आम आदमी की जेब पर बोझ डाला गया है। रेलवे किराया बढ़ाया गया है। एलपीजी सिलेंडर का दाम भी बढ़ा दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'देश इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और लोग बेरोजगारी से परेशान हैं। ऐसे में देश को उम्मीद थी कि सरकार नए साल में राहत देगी। लेकिन सरकार ने जनता पर बोझ डाल दिया।' सीपीएम ने भी की मोदी सरकार की आलोचना सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी रेल किराया और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि करने के लिए केन्द्र सरकार की आलोचना की। येचुरी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने साल की शुरुआत की। रेलवे में यात्री किराया बढ़ाने के बाद लोगों की आजीविका पर दूसरा हमला। और यह सब नौकरी जाने, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और ग्रामीण आय में रेकॉर्ड स्तर पर गिरावट के बीच हो रहा है।' उन्होंने दूसरे ट्वीट में रेल किराया बढ़ोतरी को नए साल पर मोदी सरकार का उपहार करार दिया। गौरतलब है कि अलग-अलग श्रेणियों में रेल किराये में बढ़ोतरी की गई है। साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराये की बात करें तो सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर दो पैसे अधिक देने होंगे। स्लीपर क्लास के किराये में दो पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एसी चेयर कार के किराये में चार पैसे, एसी-3 टीयर के लिए चार पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में चार पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। किराये की बढ़ी हुई दरें एक जनवरी, 2020 से लागू की गई हैं। दूसरी तरफ, गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 19 रुपये का इजाफा किया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2FnEikR
मोदी सरकार का जनता को महंगाई गिफ्ट: विपक्ष
Reviewed by Fast True News
on
January 01, 2020
Rating:

No comments: