AI प्लेन में धक्का-मुक्की, DGCA की कार्रवाई
नई दिल्ली नागरिक उड्डयन विभाग (डीजीसीए) के डायरेक्टर जनरल ने एयर इंडिया को कॉकपिट में उपद्रव और क्रू मेंबर्स के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले यात्रियों के खिलाफ ऐक्शन लेने का निर्देश दिया है। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में गुरुवार (2 जनवरी) को यात्रियों ने क्रू मेंबर्स के साथ बुरा बर्ताव किया था और कुछ ने दरवाजा तोड़ने की भी धमकी दी थी। कुछ यात्रियों ने बोइंग 747 के पायलट से कॉकपिट में आकर मामला सुलझाने की मांग की थी। तकनीकी बाधा के कारण जब जंबो जेट इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से रवाना होने के कुछ ही देर बाद वापस रनवे पर लौटा था, इसके बाद कुछ यात्रियों ने जमकर उपद्रव मचाया। एयरलाइंस कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द कर सकता है शुरू एयरलाइन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि दुर्व्यवहार करनेवाले यात्रियों को में डालने की प्रक्रिया पर हम विचार कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी जांच की जा रही है। भारत में नो फ्लाई लिस्ट में खराब बर्ताव करनेवाले यात्रियों को डाला जा सकता है। इस लिस्ट में शामिल यात्रियों पर आजीवन हवाई सेवा करने पर बैन लगाया जा सकता है। एयर इंडिया मैनेजमेंट ने मागी रिपोर्ट डीजीसीए चीफ अरुण कुमार ने बताया, 'हमने एयर इंडिया से दुर्व्यवहार करनेवाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।' एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, 'एयर इंडिया 865 2 जनवरी को तकनीकी खराबी के कारण देर थी। मैनेजमेंट ने क्रू मेंबर्स से कुछ यात्रियों के उत्पात करने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगला ऐक्शन लिया जाएगा।' तकनीकी खराबी के कारण 8 घंटे की देरी हुई 24 साल पुराने अग्र नाम के B747 (VTEVA) को AI 865 को गुरुवार दो जनवरी को सुबह 10.10 बजे ऑपरेट करना था। नौ बजकर 15 मिनट तक यात्रियों की बोर्डिंग पूरी हो गई थी, लेकिन 10 बजे के आसपास फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी के बारे में पता चला। दोपहर के करीब 2 बजकर 20 मिनट में यात्रियों को विमान से उतरकर दूसरे विमान में जाने का निर्देश दिया गया। तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी इसलिए यात्रियों को दूसरे विमान से मुंबई भेजा गया। 8 घंटे से अधिक की देरी के कारण कुछ यात्रियों ने बहुत हंगामा किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2FnGSqI
AI प्लेन में धक्का-मुक्की, DGCA की कार्रवाई
Reviewed by Fast True News
on
January 04, 2020
Rating:

No comments: