ads

बुर्का, कृपाण के साथ दे सकेंगे NEET एग्जाम

मानस गोहेन, नई दिल्ली हिजाब, बुर्का, कड़ा और कृपाण को अगले साल से नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) में इजाजत दे दी गई है। हालांकि, इसके लिए कैंडिडेट्स को संबंधित एग्जाम सेंटरों पर गेट बंद होने के समय से कम से कम एक घंटे पहले इसकी जानकारी देनी होगी। अंडरग्रैजुएट मेडिकल एंट्रेंस के लिए ऑल इंडिया स्तर पर होने वाली NEET परीक्षा 3 मई 2020 को होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और गेट दोपहर साढ़े 12 बजे बंद हो जाएंगे। NEET एग्जाम के लिए ड्रेस कोड बहुत ही सख्त है लेकिन धार्मिक रूप से संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ मामलों में अब ढील देने का फैसला हुआ है। ऐसे कैंडिडेट जो ड्रेस कोड के खिलाफ कुछ भी पहने हुए हों या मेडिकल रीजन से कोई चिकित्सकीय उपकरण पहने हुए हों, उन्हें ऐडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही इसकी अनुमति लेनी जरूरी होगी। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा में दूसरे की जगह पर बैठने या फ्रॉड करने की कोशिश को रोकने के लिए अन्य कदमों के साथ-साथ आर्टिफिशल इंटेजिंस का भी सहारा ले रही है। NEET के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। किसी भी तरह के फ्रॉड की कोशिशों को रोकने के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी कैंडिडेट्स से एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करा रही है। इसके अलावा दसवीं और बारहवीं के रोल नंबर और सर्टिफिकेट की भी जांच की जाएगी। इस बार का NEET-UG पहले के मुकाबले बड़ा होने जा रहा है क्योंकि काम करना शुरू कर चुके 8 ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) और जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशनल ऐंड रिसर्च (JIPMER) पुदुचेरी भी इस बार इसमें शामिल हैं। इस बार की NEET परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित होगी और पहली बार इन सभी भाषाओं में इन्फॉर्मेशन बुलेटिन उपलब्ध कराया जाएगा। का कार्यक्रम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 2 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक फी जमा करने की आखिरी तारीख- 1 जनवरी 2020 (11:50 pm) आवेदन में सुधार- 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 ऐडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग- 27 मार्च 2020 परीक्षा तिथि- 3 मई 2020 परीक्षा का समय- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रिजल्ट- 4 जून 2020


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35TtQwt
बुर्का, कृपाण के साथ दे सकेंगे NEET एग्जाम बुर्का, कृपाण के साथ दे सकेंगे NEET एग्जाम Reviewed by Fast True News on December 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.