ads

देखें, यह है देश के पहले CDS रावत की नई वर्दी

नई दिल्ली जनरल बिपिन रावत बुधवार को देश के पहले सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे। सरकार ने सोमवार को उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया था। सीडीएस के जिम्मे तीनों बलों थलसेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े कार्य तथा वर्तमान नियमों और प्रक्रियाओं के अनुरूप सेवाओं के लिए विशेष खरीद जैसे कार्य आएंगे। सरकार ने सीडीएस के लिए एक नए विभाग भी बना दिया है। अब सबकी नजरें पहले सीडीएस की वर्दी, कैप पर टिकी है। आखिर सीडीएस की वर्दी कैसी होगी, कैप कैसी होगी और प्लैग किस कलर का होगा। तो आइए हम आपको बताते हैं सीडीएस वर्दी समेत तमाम बातें... -सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में होगा और उनकी यूनिफॉर्म पैरंट सर्विस वाली होगी। यानी सीडीएस बनने के बाद भी जनरल रावत ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म में दिखेंगे। CDS की बेसिक यूनिफॉर्म उनकी सर्विस की ही रहेगी, बस उसमें रैंक के बैज और लोगो चेंज होंगे। अगर कभी एयरफोर्स या नेवी से CDS बने तो उनकी बेसिक यूनिफॉर्म भी उनकी सर्विस की ही रहेगी। लोगो और बैच ट्राई सर्विस को दिखाते हैं। सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर होगा। पढ़ें, -सीडीएस के कार का फ्लैग कुछ ऐसा होगा। -कुछ ऐसी होगी सीडीएस की कैप। -सीडीएस का शोल्डर बैच ऐसा होगा। -सीडीएस के बेल्ट की बकल। -सीडीएस की वर्किंग ड्रेस में ऐसे होंगे बटन।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SCgz8h
देखें, यह है देश के पहले CDS रावत की नई वर्दी देखें, यह है देश के पहले CDS रावत की नई वर्दी Reviewed by Fast True News on December 31, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.