हैदराबाद गैंगरेप, मर्डर कांड पर लोकसभा में चर्चा
नई दिल्ली हैदराबाद में महिला डॉक्टर को रेप के बाद मारकर जला डालने की हत्या का मामला आज लोकसभा में भी उठेगा। शिवसेना ने इस मामले में सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उसके प्रस्ताव पर 12 बजे से लोकसभा में चर्चा होगी। चर्चा के दौरान सदन में हंगामा होने की भी आशंका है। 27 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रात 9.35 से 10 बजे के बीच 27 वर्षीय महिला डॉक्टर का चार लोगों ने गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर दी। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को यह कहकर घेर सकती है कि दिल्ली के निर्भया कांड के बाद करीब सात साल में भी रेप जैसी अमानवीय घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में फिजियोथिरेपी की एक स्टूडेंट का चलती बस में गैंगरेप किया गया था। उसके साथ इतनी बेरहमी हुई थी कि उसने बाद में दम तोड़ दिया था। उस घटना से पूरा देश उबल पड़ा था और तत्कालीन यूपीए सरकार ने कठोर कानून भी लेकर आई थी। फिर निर्भया फंड भी बना था, लेकिन उसका कितना और कहां इस्तेमाल हुआ, इस पर भी आज सवाल पूछे जा सकते हैं। स्थगन प्रस्ताव क्या है?लोक महत्व के किसी निश्चित मामले जिन पर तुरंत चर्चा की जरूरत है और जिसे अध्यक्ष की अनुमति से पेश किया जा सकता है, पर चर्चा करने के उद्देश्य से सभा की कार्यवाही के स्थगन हेतु प्रक्रिया को स्थगन प्रस्ताव कहते हैं। स्थगन प्रस्ताव स्वीकार होने पर प्रस्ताव में उल्लिखित मामले पर चर्चा करने के लिए सभा के सामान्य कार्य को रोक दिया जाता है। स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य सरकार की हाल ही की किसी चूक अथवा असफलता के लिए, जिसके गंभीर परिणाम हों, सरकार को आड़े हाथ लेना है। इसे स्वीकार किया जाना एक प्रकार से सरकार की निंदा मानी जाती है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sC40yL
हैदराबाद गैंगरेप, मर्डर कांड पर लोकसभा में चर्चा
Reviewed by Fast True News
on
December 01, 2019
Rating:

No comments: