ads

निश्चित मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगाः NCP

मुंबई महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जारी राजनीतिक उठापटक के बाद कभी विरोधी रही पार्टियों के बीच अब गजब का तालमेल देखने को मिल रहा है। सरकार बनाने पर सहमति लगभग तय कर चुकीं कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना न सिर्फ एक-दूसरे के प्रति नरम हो चुकी हैं बल्कि फिक्रमंद भी दिख रही हैं। इसकी बानगी एनसीपी के सीनियर नेता के बयान में मिलती है। मलिक ने साफ कहा है कि सीएम पद शिवसेना को ही दिया जाएगा और अपमानित सेना के स्वाभिमान की जिम्मेदारी उनकी है। तीन पार्टियों के गठबंधन से बनने वाली सरकार के बारे में जब मलिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोगाम पर सहमति बनने के बाद सरकार बनाने और फॉर्म्यूले पर बात होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में इस बात पर जोर दिया कि इस सरकार में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। मलिक ने कहा, 'यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि शिवसेना का सीएम होगा क्या? सीएम के पोस्ट को लेकर ही शिवसेना-बीजेपी के बीच विवाद हुआ, तो निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का होगा। शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है।' पढ़ें: सरकार गठन का संभावित फॉर्म्युला बता दें कि मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच न्यूमतम साझा कार्यक्रम पर मंथन और बैठकों के बाद साझा सरकार बनाने पर तीनों पार्टियों के बीच आम सहमति बनती दिख रही है। सरकार गठन के फॉर्म्युले के तहत शिवसेना के हिस्से में 16, एनसीपी के पास 14 और कांग्रेस के 12 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। शिवसेना को कट्टर हिंदुत्व समर्थक पार्टी माना जाता है। ऐसे में एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर सहमति के पीछे न्यूनतम साझा कार्यक्रम का बड़ा रोल माना जा रहा है। पढ़ें: 'महाराष्ट्र में नहीं चलेगा 3 पार्टियों का ड्रामा' इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-शिवसेना की संभावित सरकार पर बीजेपी ने तीखा निशाना साधा है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और विधायक आशीष शेलार ने कहा है कि प्रदेश में तीन पार्टियों (एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना) का ड्रामा नहीं चलेगा, जल्द ही इनका शामियाना बिखर जाएगा। ...तो 25 साल तक शिवसेना का सीएम रहे: राउतवहीं, शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी संजय राउत से जब मीडिया ने पूछा कि क्या शिवसेना का सीएम 5 साल के लिए होगा या शिवसेना-एनसीपी में ढाई-ढाई साल के लिए इसका बंटवारा होगा तो राउत ने जवाब दिया, 'हम तो चाहते हैं कि आने वाले 25 साल तक शिवसेना का सीएम रहे, आप 5 साल की बात क्यों करते हो।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/370hx2K
निश्चित मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगाः NCP निश्चित मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगाः NCP Reviewed by Fast True News on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.