पटरी पर शराब, ट्रेन से कटे 4 इंजिनियरिंग छात्र
ए सुब्बूराज, कोयंबटूर तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक तेज ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि ये चारों पी रहे थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में इनका एक दोस्त मामूली रूप से घायल हुआ है। यह घटना बुधवार रात को कोयंबटूर के रावुथूर पिरिवू इलाके में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये चारों स्टूडेंट रात 10:30 बजे की चपेट में आने से मारे गए। ट्रेन के ड्राइवर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी जिन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी। चारों छात्रों के शव ट्रेन ट्रैक पर बिखरे हुए थे। एक साथी को आई मामूली चोटें पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान कोडइकनाल के सिद्दीक रजा, डिंडीगुल के राजशेखर, विरुदनगर के करुप्पास्वामी और गौतम के रूप में हुई है। इनमें से सिद्दीक बीई फाइनल इयर का स्टूडेंट था, जबकि राजशेखर थर्ड इयर में था। दोनों ही सुलूर के एक प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। करुप्पास्वामी और गौतम एक परीक्षा देने आए थे। इनके साथी और थेनी के रहने वाले विघ्नेश को मामूली चोटें आईं हैं। चारों के शव कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जीआरपी के सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2qTpdDz
पटरी पर शराब, ट्रेन से कटे 4 इंजिनियरिंग छात्र
Reviewed by Fast True News
on
November 14, 2019
Rating:

No comments: