'नहीं बचे अच्छे नेता', रजनी के साथ आए हासन
चेन्नै तमिलनाडु की सियासत में रजनीकांत और कमल हासन की एंट्री को राज्य में राजनीतिक शून्यता से जोड़कर देखा जा रहा है। जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद राज्य की सियासत नई करवट लेती नजर आ रही है। इस बीच अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने राज्य में राजनीतिक खालीपन पर सुपरस्टार रजनीकांत के दावे का समर्थन किया है। डीएमके चीफ एमके स्टालिन के भाई अलागिरी ने भी रजनीकांत के बयान को सही बताया है। 'अच्छा नेतृत्व देने वाला कोई नहीं बचा' मक्कल निधि मैयम के संस्थापक कमल हासन ने चेन्नै एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारे पास अच्छा नेतृत्व देने के लिए अब कोई नहीं बचा है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पहले हमारे पास अच्छे नेता थे लेकिन मेरा कहना है कि अब ऐसी कोई शख्सियत नहीं है।' पलनिसामी पर साधा निशाना हासन ने मुख्यमंत्री के पलनिसामी पर निशाना साधा। हासन ने कहा, 'वे अपनी इच्छाएं बता कर रहे हैं। हर किसी को अपनी इच्छाएं प्रकट करने का हक है।' दरअसल पलनिसामी ने कहा था कि हासन का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। पढ़ें: रजनीकांत के बयान पर सियासी घमासान पिछले हफ्ते रजनीकांत ने कहा था कि राज्य को एक मजबूत नेतृत्व की बहुत ज्यादा जरूरत है। उनके इस बयान का सत्ताधारी एआईएडीएमके और विपक्षी डीएमके दोनों ने विरोध किया था। सीएम पलनिसामी ने इस पर कहा कि रजनीकांत केवल एक ऐक्टर हैं, राजनेता नहीं, वहीं डीएमके नेता दुरई मुरुगन ने कहा कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पहले ही इस खालीपन को भर दिया है। अलागिरि बोले- अभिनेता भर सकते हैं शून्यता इस बीच रजनीकांत के दावे के समर्थन में स्टालिन से अलग हो चुके उनके बड़े भाई एमके अलागिरि भी सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को अलागिरि ने कहा कि तमिलनाडु में एक राजनीतिक शून्यता है, जिसे अभिनेता राजनीति में उतरकर भर सकते हैं। अलागिरि ने हालांकि इस सवाल का कोई उत्तर नहीं दिया कि अगर रजनीकांत कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो क्या वह उनके साथ आएंगे। रजनीकांत के हाल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि तमिलनाडु में नेतृत्व शून्यता है, अलागिरि ने कहा, 'उन्होंने जो कहा है वह सच है, मैं और क्या कह सकता हूं।' 2021 के चुनाव में उतरेंगे रजनीकांत! माना जा रहा है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले रजनीकांत अपनी राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। 2016 में जयललिता और 2018 में करुणानिधि के निधन के बाद रजनीकांत ने राज्य में राजनीतिक शून्यता की बात कही थी। पिछले हफ्ते बीजेपी के साथ करीबी की अटकलों को सुपरस्टार ने खारिज कर दिया था। रजनी से पूछा गया था कि क्या बीजेपी नेता पी राधाकृष्णन ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इस पर उन्होंने कहा था कि मुझे बीजेपी के रंग में रंगने की कोशिश हो रही है। तिरुवल्लुवर (तमिल कवि) की तरह मुझे भी भगवा रंग में रंगने की कोशिश की जा रही है लेकिन न तो मैं उसमें फंसूंगा और न ही तिरुवल्लुवर।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/340RC96
'नहीं बचे अच्छे नेता', रजनी के साथ आए हासन
Reviewed by Fast True News
on
November 14, 2019
Rating:

No comments: